0

पैथोलॉजी के चेंजिंग रूम में कैमरा लगा होने पर हंगामा: दंपती की शिकायत पर भोपाल पुलिस ने एक कर्मचारी को हिरासत में लिया – Bhopal News

भोपाल के मालवीय नगर की पैथोलॉजी लैब मेडी स्कैन सेंटर के चेंजिंग रूम में कैमरा लगा हुआ था। गुरुवार को एमआरआई कराने पहुंची महिला और उसके पति ने कैमरा देखा।

.

महिला के पति का दावा है कि चेंजिंग रूम में फॉल सीलिंग में मोबाइल फोन छिपाकर रखा गया था। यहां महिलाएं एमआरआई से पहले गाउन पहनने आया करती हैं।

कैमरा देखने पर इसका विरोध किया, तो स्टाफ ने बदसलूकी की। हंगामे की सूचना पर अरेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लैब के एक कर्मचारी को हिरासत में लिया है।

खबर अपडेट की जा रही है

#पथलज #क #चजग #रम #म #कमर #लग #हन #पर #हगम #दपत #क #शकयत #पर #भपल #पलस #न #एक #करमचर #क #हरसत #म #लय #Bhopal #News
#पथलज #क #चजग #रम #म #कमर #लग #हन #पर #हगम #दपत #क #शकयत #पर #भपल #पलस #न #एक #करमचर #क #हरसत #म #लय #Bhopal #News

Source link