0

पैरोल पर आसाराम दे रहा प्रवचन, 11000 रुपए तक ले रहा फीस | Asaram on Parole giving sermons charging up to 11000 rupees as fee Indore Ashram

सेवादार दे रहे सलाह, मीडिया से बचकर रहें

आसाराम 18 फरवरी से इलाज के लिए इंदौर (Indore) आया है। वह आश्रम (Ashram) में डेरा डाले है। उसकी झलक पाने अनुयायी आश्रम पहुंच रहे हैं। सख्ती से सभी लोगों की जांच की जा रही है। मोबाइल, बैग, स्मार्ट वॉच लॉकर में जमा करवा रहे हैं और बॉडी स्कैन कर भीतर भेजा जा रहा है। आश्रम में इंदौर के लोगों को एंट्री नहीं दी जा रही है। आश्रम के भीतर से नामों की लिस्ट आने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। आसाराम ने शुक्रवार शाम व शनिवार शाम 4.25 से 4.45 बजे तक प्रवचन दिए। उनके सेवादार लोगों को मीडिया से बचने की सलाह दे रहे हैं।

सत्य की राह पर चलो, भगवान मिलेंगे- आसाराम

आसाराम ने आश्रम के भोजन कक्ष में शनिवार को 350-400 अनुयायियों को प्रवचन (Asaram Sermons) दिए। आसाराम भले ही अपने बुरे कामों की सजा काट रहा हो, लेकिन प्रवचन में कहा कि आपको हमेशा सत्य की राह पर चलना है, एक दिन भगवान अवश्य मिलेंगे। संत ही भगवान से मिलाने का जरिया होता है। आपकी श्रद्धाभक्ति देखते हुए बहुत जल्द अनुकूल वातावरण में बड़ा सत्संग करेंगे। आसाराम को देख कई महिलाएं भावुक हो गईं तो कई पुरुष उनके चरणों में सिर झुकाकर दण्डवत् प्रणाम करते नजर आए।

आश्रम में रहने-खाने की भी सुविधा

आश्रम में प्रतिदिन सैकड़ों भक्त पहुंच रहे हैं, उनके लिए आश्रम की तरफ से ही रहने-खाने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा आश्रम के पास ही आसाराम के प्रचार-प्रसार के लिए दो वाहन खड़े किए गए हैं। आश्रम के भीतर बाउंसर की टीम तैनात की गई है। आसाराम के प्रवचन से पहले सेवादार लोगों को लोबान की धुनी दे रहे हैं। आसाराम के एक ओर पुलिस कर्मी तो दूसरी ओर सीआरपीएफ का जवान तैनात था।

ये भी पढ़ें: बागेश्वरधाम में पीएम मोदी, दो दिन एमपी में रहेंगे ये भी पढ़ें: High Alert पर भोपाल, 15 किलोमीटर रूट पर घरों के खिड़की, दरवाजे रखने होंगे बंद, यहां से गुजरेंगे PM मोदी

Source link
#परल #पर #आसरम #द #रह #परवचन #रपए #तक #ल #रह #फस #Asaram #Parole #giving #sermons #charging #rupees #fee #Indore #Ashram
https://www.patrika.com/indore-news/asaram-on-parole-giving-sermons-charging-up-to-11000-rupees-as-fee-indore-ashram-19417948