शहर के बीमा चौराहा स्थित नेहरु नगर में रुपए के लेनदेन के चलते एक युवक को गोली मार दी। जो उसके दाएं हाथ के कंधे पर लगी। युवक को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे इंदौर रेफर कर दिया गया।
.
जानकारी के मुताबिक सोहन पटेल निवासी नेहरू नगर अपनी दुकान पर बैठा था, वहां पहुंचे दो से तीन युवकों में से एक ने रुपए के लेन देन के चलते गोली मार दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची और आरोपी की तलाश की गई। इधर जिला अस्पताल के डॉक्टर सतीश उइके ने बताया कि सोहन नाम का मरीज परिजनों के साथ अस्पताल आया था। मरीज बता रहा था कि उसे गोली मारी गई है। मरीज होश में था संभावना है कि गोली लगने से चोट आ सकती है। दाएं हाथ से खून निकल रहा था। प्राथमिक उपचार के बाद उसे इंदौर रेफर कर दिया गया है। घायल के भाई ने बताया कि 15 दिन पहले हमने गोली चलाने वाले व्यक्ति के यहां मोटर डाली थी जिसके रुपए आज सुबह मांगे थे। एक हजार रुपए बाकि थे तो उसने कहा था कि शाम को देता हूं रिटर्न में और दुकान पर आकर गोली मारी दी। उसके साथ चार अन्य लोग भी थे।
#पस #क #लनदन #क #लकर #यवक #क #मर #गल #गभर #हलत #म #इदर #रफर #पलस #जच #म #जट #Dewas #News
Source link