0

पैसे गए, दुल्हन भी फरार; युवक ने एक लाख 70 हजार देकर की थी शादी, नहीं मना पाया सुहागरात

खंडवा में 19 वर्षीय युवक को लुटेरी दुल्हन गैंग ने शादी के नाम पर 1.70 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया। शादी के चार दिन बाद दुल्हन गहने लेकर फरार हो गई। युवक को शादी दलालों द्वारा नोटरी पर शादी कराई गई थी। अब दुल्हन और दलालों का कोई पता नहीं।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Tue, 07 Jan 2025 08:11:25 PM (IST)

Updated Date: Tue, 07 Jan 2025 08:11:25 PM (IST)

युवक ने एसपी को शिकायत देकर न्याय की मांग की।

HighLights

  1. लुटेरी दुल्हन गैंग ने मिलकर युवक को फंसाया।
  2. 1.70 लाख रुपये देकर नोटरी पर शादी करवाई।
  3. शादी के चार दिन बाद दुल्हन गहने संग भागी।

नईदुनिया प्रतिनिधि, खंडवा। लुटेरी दुल्हन गैंग के सदस्यों ने मिलकर खालवा के युवक को शादी के नाम पर ठग लिया। युवक से एक लाख 70 हजार रुपये लेकर एक युवती से उसकी शादी करवा दी। शादी के चार दिन बाद भाई से मिलने का बहाना बनाकर दुल्हन गहने लेकर फरार हो गई। युवक ने उसकी तलाश की, लेकिन वो नहीं मिली।

जिन दलालों ने युवक की शादी करवाई थी, अब उनका भी कोई पता नहीं चल पा रहा है। खालवा निवासी युवक 19 वर्षीय राहुल पुत्र मानसिंग ने इस संबंध में शिकायती आवेदन मंगलवार को एसपी मनोज कुमार राय को दिया है।

फैक्ट्री में काम करने के दौरान हुई थी दलाल से मुलाकात

पीड़ित युवक ने बताया कि वह इंदौर के पास शिप्रा में एक टावर फैक्ट्री में काम करता था। करीब एक माह पहले वहां अमित नाम के युवक से मुलाकात हुई। दोनों में दोस्ती हो गई और बात-बात में उसने शादी करने के बारे में पूछा।

इस पर उसने भी शादी के लिए युवती की तलाश करने की बात कही और शादी के लिए हां कह दिया। इस पर उसने बताया कि युवती के माता-पिता नहीं है। उसने कहा कि शादी के लिए एक लाख 70 हजार रुपये लगेंगे। इस पर युवक तैयार हो गया।

17 दिसंबर को नाेटरी पर करवाई थी शादी

युवक ने बताया कि युवती के साथ तीन पुरुष और तीन महिलाएं थी। पहले तो मुझे बताया गया था कि लड़की के माता-पिता नहीं है। कोर्ट में शादी का कहा तो मैंने उससे पूछा भी था कि वहां माता-पिता तो लगेंगे।

इस पर उन्होंने कहा कि इन महिलाओं में से किसी को भी मां बनाकर पेश कर देंगे। इसके बाद वो मुझे एक कार्यालय में ले गए।जहां एक वकील ने नोटरी पर हमारी शादी करवा दी।

शादी के नाम पर ठगी गैंग

भोले-भाले युवकों को शादी के नाम पर ठगा जा रहा है। लुटेरी दुल्हन गैंग ऐसे युवकों को निशाना बना रहे हैं जो शादी के लिए युवतियों की तलाश कर रहे हैं। बीते कुछ समय में इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। इस बार ऐसी ही ठगी खालवा के एक युवक के साथ हुई है।

चार दिन बाद भाई से मिलने का बहाना कर भागी

पीड़ित ने बताया कि इंदाैर में शादी करने के बाद मैं लड़की को घर ले आया था। चार दिन वो मेरे साथ ठीक से रही। चौथे दिन बोली कि मुझे अपने भाई से मिलने जाना है ऐसा कहकर वो मंगलसूत्र और पैर की पायल और कुछ गहने भी साथ ले गई।

इसके बाद से उससे कोई संपंर्क नहीं हो पा रहा है। जिन लोगों ने शादी करवाई थी, उनका भी कोई पता नहीं चल पा रहा। तब मुझे एहसास हुआ कि साथ शादी के नाम पर ठगी हो चुकी है। पुलिस ने युवक को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Source link
#पस #गए #दलहन #भ #फरर #यवक #न #एक #लख #हजर #दकर #क #थ #शद #नह #मन #पय #सहगरत
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-luteri-dulhan-bride-absconded-with-money-youth-man-got-married-by-paying-rs-1-lakh-70-thousand-8375323

0

पैसे गए, दुल्हन भी फरार; युवक ने एक लाख 70 हजार देकर की थी शादी, नहीं मना पाया सुहागरात

खंडवा में 19 वर्षीय युवक को लुटेरी दुल्हन गैंग ने शादी के नाम पर 1.70 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया। शादी के चार दिन बाद दुल्हन गहने लेकर फरार हो गई। युवक को शादी दलालों द्वारा नोटरी पर शादी कराई गई थी। अब दुल्हन और दलालों का कोई पता नहीं।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Tue, 07 Jan 2025 08:11:25 PM (IST)

Updated Date: Tue, 07 Jan 2025 08:11:25 PM (IST)

युवक ने एसपी को शिकायत देकर न्याय की मांग की।

HighLights

  1. लुटेरी दुल्हन गैंग ने मिलकर युवक को फंसाया।
  2. 1.70 लाख रुपये देकर नोटरी पर शादी करवाई।
  3. शादी के चार दिन बाद दुल्हन गहने संग भागी।

नईदुनिया प्रतिनिधि, खंडवा। लुटेरी दुल्हन गैंग के सदस्यों ने मिलकर खालवा के युवक को शादी के नाम पर ठग लिया। युवक से एक लाख 70 हजार रुपये लेकर एक युवती से उसकी शादी करवा दी। शादी के चार दिन बाद भाई से मिलने का बहाना बनाकर दुल्हन गहने लेकर फरार हो गई। युवक ने उसकी तलाश की, लेकिन वो नहीं मिली।

जिन दलालों ने युवक की शादी करवाई थी, अब उनका भी कोई पता नहीं चल पा रहा है। खालवा निवासी युवक 19 वर्षीय राहुल पुत्र मानसिंग ने इस संबंध में शिकायती आवेदन मंगलवार को एसपी मनोज कुमार राय को दिया है।

फैक्ट्री में काम करने के दौरान हुई थी दलाल से मुलाकात

पीड़ित युवक ने बताया कि वह इंदौर के पास शिप्रा में एक टावर फैक्ट्री में काम करता था। करीब एक माह पहले वहां अमित नाम के युवक से मुलाकात हुई। दोनों में दोस्ती हो गई और बात-बात में उसने शादी करने के बारे में पूछा।

इस पर उसने भी शादी के लिए युवती की तलाश करने की बात कही और शादी के लिए हां कह दिया। इस पर उसने बताया कि युवती के माता-पिता नहीं है। उसने कहा कि शादी के लिए एक लाख 70 हजार रुपये लगेंगे। इस पर युवक तैयार हो गया।

17 दिसंबर को नाेटरी पर करवाई थी शादी

युवक ने बताया कि युवती के साथ तीन पुरुष और तीन महिलाएं थी। पहले तो मुझे बताया गया था कि लड़की के माता-पिता नहीं है। कोर्ट में शादी का कहा तो मैंने उससे पूछा भी था कि वहां माता-पिता तो लगेंगे।

इस पर उन्होंने कहा कि इन महिलाओं में से किसी को भी मां बनाकर पेश कर देंगे। इसके बाद वो मुझे एक कार्यालय में ले गए।जहां एक वकील ने नोटरी पर हमारी शादी करवा दी।

शादी के नाम पर ठगी गैंग

भोले-भाले युवकों को शादी के नाम पर ठगा जा रहा है। लुटेरी दुल्हन गैंग ऐसे युवकों को निशाना बना रहे हैं जो शादी के लिए युवतियों की तलाश कर रहे हैं। बीते कुछ समय में इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। इस बार ऐसी ही ठगी खालवा के एक युवक के साथ हुई है।

चार दिन बाद भाई से मिलने का बहाना कर भागी

पीड़ित ने बताया कि इंदाैर में शादी करने के बाद मैं लड़की को घर ले आया था। चार दिन वो मेरे साथ ठीक से रही। चौथे दिन बोली कि मुझे अपने भाई से मिलने जाना है ऐसा कहकर वो मंगलसूत्र और पैर की पायल और कुछ गहने भी साथ ले गई।

इसके बाद से उससे कोई संपंर्क नहीं हो पा रहा है। जिन लोगों ने शादी करवाई थी, उनका भी कोई पता नहीं चल पा रहा। तब मुझे एहसास हुआ कि साथ शादी के नाम पर ठगी हो चुकी है। पुलिस ने युवक को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-luteri-dulhan-bride-absconded-with-money-youth-man-got-married-by-paying-rs-1-lakh-70-thousand-8375323
#पस #गए #दलहन #भ #फरर #यवक #न #एक #लख #हजर #दकर #क #थ #शद #नह #मन #पय #सहगरत