0

पैसों का अहंकार व्यर्थ, जीवन में ईश्वर का आशीर्वाद जरूरी: भागवत कथा में पंडित जितेंद्र महाराज बोले- कमाई का आधा हिस्सा पुण्य कार्यों में लगाना चाहिए – Dewas News

कार्यक्रम में कृष्ण जन्मोत्सव हुआ और वामन भगवान की पूजा की गई।

देवास में प्रताप गार्डन मोती बंगला में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक गुरु पंडित जितेंद्र महाराज ने जीवन के महत्वपूर्ण सत्य साझा किए। उन्होंने कहा कि जीवन में 100 प्रतिशत की चाह में व्यक्ति कभी संतुष्ट नहीं हो पाता। पै

.

कोरोना काल का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि धन से कोई भी मौत को नहीं टाल सका। उन्होंने श्रद्धालुओं को समझाया कि हर सांस ईश्वर की देन है और हमारी सभी उपलब्धियां उनकी कृपा से ही संभव हैं। पंडित जी ने सलाह दी कि व्यक्ति को अपनी कमाई का आधा हिस्सा पुण्य कार्यों में लगाना चाहिए।

कृष्ण जन्मोत्सव किया गया कार्यक्रम में कृष्ण जन्मोत्सव हुआ और वामन भगवान की पूजा की गई। पंडित जितेंद्र महाराज द्वारा गाए गए भक्ति गीत ‘मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे श्याम आएंगे’ ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजक मंडल की विनोदिनी रमेश व्यास और पूर्व महापौर शरद पाचुनकर सहित अन्य लोगों ने व्यासपीठ की पूजा-अर्चना और आरती की।

#पस #क #अहकर #वयरथ #जवन #म #ईशवर #क #आशरवद #जरर #भगवत #कथ #म #पडत #जतदर #महरज #बल #कमई #क #आध #हसस #पणय #करय #म #लगन #चहए #Dewas #News
#पस #क #अहकर #वयरथ #जवन #म #ईशवर #क #आशरवद #जरर #भगवत #कथ #म #पडत #जतदर #महरज #बल #कमई #क #आध #हसस #पणय #करय #म #लगन #चहए #Dewas #News

Source link