0

पॉक्सो एक्ट के बढ़ते अपराधों पर चिंता: चीफ जस्टिस ने लिया संज्ञान; केंद्रीय महिला बाल विकास सचिव समेत अन्य को नोटिस; तीन पीठों में 14,531 मामले लंबित – Jabalpur News

मध्य प्रदेश में पॉक्सो एक्ट के बढ़ते मामलों पर भले ही केंद्र और राज्य सरकार गंभीर न हो, लेकिन हाई कोर्ट ने मामले में चिंता जाहिर करते हुए स्वत: संज्ञान लिया है। कोर्ट ने केंद्रीय सचिव, महिला बाल विकास विभाग, प्रदेश के मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव महिला बा

.

हाई कोर्ट की चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैथ और जस्टिस विवेक जैन की डिवीजन बेंच ने मामले पर संज्ञान लेते हुए कहा कि अधिकांश प्रकरणों में पीड़िता की आयु 16 से 18 वर्ष के बीच है, जबकि आरोपियों की आयु 19 से 22 वर्ष के बीच पाई गई है। अपराधों में इस वृद्धि का मुख्य कारण पॉक्सो एक्ट के प्रावधानों के बारे में पर्याप्त जागरूकता का अभाव है।

हाई कोर्ट चीफ जस्टिस ने कहा

पॉक्सो अधिनियम की धारा 43 के तहत केंद्र और राज्य सरकार का यह दायित्व है कि इस अधिनियम के प्रावधानों का प्रचार-प्रसार मीडिया के माध्यम से नियमित अंतराल पर किया जाए, ताकि इस पर व्यापक जागरूकता फैले।

QuoteImage

हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच ने स्वत: संज्ञान मामले में यह भी कहा कि लगातार मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने से न केवल पॉक्सो एक्ट से जुड़े आपराधिक मामलों में कमी आएगी, बल्कि बच्चों, उनके माता-पिता और अभिभावकों को अधिनियम के प्रावधानों के बारे में जानकारी भी मिलेगी।

चीफ जस्टिस ने पुलिस अधिकारियों और संबंधित व्यक्तियों को इस अधिनियम के प्रावधानों के बारे में समय-समय पर प्रशिक्षण देने के भी निर्देश दिए हैं। फिलहाल, हाई कोर्ट की तीनों पीठों में कुल 14,531 आपराधिक मामले लंबित हैं।

#पकस #एकट #क #बढत #अपरध #पर #चत #चफ #जसटस #न #लय #सजञन #कदरय #महल #बल #वकस #सचव #समत #अनय #क #नटस #तन #पठ #म #ममल #लबत #Jabalpur #News
#पकस #एकट #क #बढत #अपरध #पर #चत #चफ #जसटस #न #लय #सजञन #कदरय #महल #बल #वकस #सचव #समत #अनय #क #नटस #तन #पठ #म #ममल #लबत #Jabalpur #News

Source link