छिंदवाड़ा के पॉलीटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल से 75 पंखे सहित अन्य आवश्यक सामग्री चोरी हो गई है। इस मामले को लेकर प्रबंधन ने धरमटेकडी पुलिस से शिकायत की है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच कर मामले को जांच में लिया है। बताया जा रहा है कि हॉस्टल कई
.
खाली होस्टल से चोरी
कॉलेज की ओर से मिली जानकारी अनुसार कॉलेज परिसर के अंदर हॉस्टल स्थित है। जहां कोई नहीं रहता है। हॉस्टल में ताला लगा हुआ है। समय-समय पर हॉस्टल का गेट खोल कर देखा जाता है। विगत दिनों भी गेट खोल के देखा गया तो सामने आया कि हॉस्टल से कई चीजें चोरी हो चुकी है। इस बात की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। चोरी हुई सामग्री की गिनती की जा रही है। अब तक कमरों में लगे 75 से अधिक पंखे चोरी हो चुके हैं। वहीं कॉलेज प्रबंधन ने विद्यार्थियों की सुविधाएं के लिए खरीदे गए गैस, सिलेंडर, फ्रिज, बर्तन सहित अन्य चीजे भी चोरी हुए है।
#पलटकनक #कलज #क #हसटल #स #पख #चर #जच #म #जट #पलस #चर #क #तलश #जर #Chhindwara #News
#पलटकनक #कलज #क #हसटल #स #पख #चर #जच #म #जट #पलस #चर #क #तलश #जर #Chhindwara #News
Source link