- Hindi News
- Tech auto
- POCO X7, POCO X7 Pro Price 2024; Smartphone Specifications & Features Explained
नई दिल्ली29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टेक कंपनी पोको ने आज (9 जनवरी) भारत में ‘पोको X7 सीरीज’ को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने पोको X7 सीरीज में दो स्मार्टफोन- पोको X7 5G और पोको X7 प्रो 5G शामिल हैं।
X7 प्रो दुनिया में पहला फोन है, जिसमें डायमेनसिटी हाइपर 8400 अल्ट्रा प्रोसेसर और हाइपर OS 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। कंपनी ने दोनों फोन में 50 मेगापिक्सल का AI कैमरा और 6.67-इंच की 1.5K रिजॉल्यूशन वाली 1.5K एमोलेड स्क्रीन दी है।
पोको X7 सीरीज : प्राइस और अवेलेबलिटी
कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन को दो-दो वैरिएंट में पेश किया है। X7 की कीमत ₹24,999 रुपए से शुरू होती है, वहीं X7 प्रो की शुरुआती कीमत ₹31,999 रुपए है। लॉन्च ऑफर में आप X7 को ₹19,999 और X7 प्रो को ₹24,999 में खरीद सकते हैं। पोको X7 प्रो की सेल 14 जनवरी और X7 की सेल 17 जनवरी से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।
दोनों ही स्मार्टफोन की प्री-बुक शुरू कर दी गई है। बायर्स को ICICI बैंक क्रेडिट, डेबिट कार्ड और EMI ट्रांजेक्शन पर 2,000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा 2,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस भी ले सकते हैं। इसके अलावा एक हजार रुपए का फर्स्ट सेल बोनस भी दिया जाएगा। X7 सीरीज में दोनों स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन- सिल्वर, ग्रीन और ब्लैक में अवेलेबल हैं।
डिजाइन:
दोनों फोन्स का फ्रेम और बैक पॉली कार्बोनेट मटेरियल से बना है। बैक में मैट फिनिश दिया गया है।
दोनों ही फोन्स में डुअल सिम कार्ड ट्रे मिलेगी, लेकिन SD कार्ड स्लॉट नहीं है। इनके स्पीकर स्टीरियो है और ये डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट करते हैं। इसलिए फोन का साउंड काफी क्लीन और लाउड है।
X7 तीन कलर ऑप्शन- सिल्वर, एनचांटेड ग्रीन और ब्लैक एंड यलो कॉम्बिनेशन में अवेलेबल हैं।
वहीं X7 प्रो में नेबुला ग्रीन, पोको येलो और ऑब्सिडियन ब्लैक कलर मिलते हैं।
पोको X7 प्रो को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
डिस्प्ले:
पोको X7 में 6.67 इंच का 1.5K 3D एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, लेकिन X 7 प्रो में फ्लैट डिस्प्ले मिलता है। X 7 की पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स और प्रो की ब्राइटनेस 3200 निट्स है।
दोनों ही फोन्स में सेफ्टी के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 लेयर का प्रोटेक्शन मिलता है। फोन वेट टच 2.0 सर्टिफाइड है, यानी बारिश में भीगने पर भी टच स्मूथली काम करता है।
कैमरा:
X7 में ट्रिपल कैमरा सेटअप तो वहीं X7 प्रो में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। दोनों ही फोन्स में 50 मेगापिक्सल का AI कैमरा है और ये सोनी के LYT-600 सेंसर के साथ आता है। वाइड फोटोज के लिए 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा लेंस है। X7 में 2MP का मेक्रो लेंस भी मिलता है।
दोनों ही फोन्स के कैमरों से आप 4K वीडियो 30FPS पर शूट कर सकते हैं। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इससे भी आप 30FPS पर आप वीडियो शूट कर सकते हैं।
प्रोसेसर और OS:
X7 में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 अल्ट्रा SoC प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड शाओमी के हाइपर OS 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
वहीं X7 प्रो में सबसे खास चिपसेट है। इसमें परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8400 अल्ट्रा प्रोसेसर दिया गया है, जो 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना है।
कंपनी का दावा है कि अपने सेगमेंट में यह फोन अबतक का सबसे पावरफुल फोन है। पोको X7 प्रो एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड शाओमी के हाइपरओएस 2.0 के साथ मिलकर काम करता है।
X7 प्रो में एडवांस्ड कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जिसे कंपनी ने अल्ट्रा-थिन 3D आइसलूप सिस्टम का नाम दिया है। इसमें 5000mm² स्टेनलैस स्टील वेपर चैम्बर दिया गया है। जिससे गैमिंग के करते समय फोन ठंडा रहता है और बेहतर परफॉर्म करता है।
स्टोरेज :
दोनों फोन्स को दो-दो वैरिएंट में उतारा गया हैं. X7 में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज का ऑप्शन है। वहीं X7 प्रो में 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 512GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है
बैटरी :
X7 में पावर बैकअप के लिए 5,500mAh की बैटरी दी गई है। इसको चार्ज करने के लिए 45 वॉट टर्बो चार्जर मिलता है।
X7 प्रो में पावर बैकअप के 6,550mAh बैटरी है। इसे तेजी से चार्ज करने के लिए 90 वॉट फास्ट चार्जिंग दी गई है।
अन्य :
कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूजर्स को डुअल सिम 5G, 4GLTE, WIFI, ब्लूटूथ 5.2 जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।
अन्य फीचर्स में एक्स एक्सिस लेनियर वाइब्रेशन मोटर, IP54 स्प्लैश प्रूफ रेटिंग, इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक फीचर, IR ब्लास्टर जैसे ऑप्शन मिलते हैं।
कंक्लूजन:
कुल मिलाकर, पोको X औप X 7 प्रो वैल्यू-फॉर-मनी डिवाइस लगते हैं, खासकर उन लोगों के लिए जो मिड सेगमेंट में एक अच्छा 5G स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं..
Source link
#पक #पर #समरटफन #कमत #म #लनच #डयमनसट #हइपर #अलटर #परससर #वल #दनय #म #पहल #फन #पक #भ #पश #कय
2025-01-09 13:53:33
[source_url_encoded