0

पोते की चाहत में चिरंजीवी के बयान पर विवाद: एक्टर बोले- डर है फिर लड़की न हो, बेटा हो ताकि विरासत आगे बढ़े

3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

तेलुगु सुपरस्टार चिरंजीवी ने मंगलवार शाम एक इवेंट में कहा कि उन्हें पोते ही चाहत है। उन्होंने कहा- मैं कामना करता रहता हूं और कहता रहता हूं कि चरण, कम से कम इस बार एक लड़का हो, जो हमारी विरासत को आगे बढ़ाए। लेकिन उनकी (राम चरण) बेटी उनकी आंखों का तारा है।

जब मैं घर पर होता हूं, तो ऐसा महसूस नहीं होता कि मैं पोतियों से घिरा हुआ हूं। मुझे ऐसा लगता है कि वुमन हॉस्टल का वार्डन हूं, जहां चारों ओर से महिलाओं से घिरा हुआ हूं। मुझे डर है कि उन्हें फिर से एक लड़की हो सकती है।

तस्वीर में पोती के साथ चिरंजीवी। यह तस्वीर उन्होंने पोती के जन्म के बाद सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

तस्वीर में पोती के साथ चिरंजीवी। यह तस्वीर उन्होंने पोती के जन्म के बाद सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

भड़के फैंस, बोले- बेटियां भी विरासत आगे बढ़ाती हैं

चिरंजीवी के इस बयान से फैंस निराश हैं। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा- इतने बड़े स्टार होकर बेटा-बेटी में फर्क करते हैं। दुखद है। लड़की है तो काहे का डर। बेटियां भी विरासत को आगे बढ़ाती हैं, वो भी अच्छे से।

दूसरे फैन ने लिखा- चिरंजीवी अपने प्रभाव से समानता की वकालत कर सकते हैं। इन रूढ़ियों को तोड़ सकते हैं। फिर भी यहां हम एक और पोती होने के उनके डर पर चर्चा कर रहे हैं। यह आगे बढ़ने का समय है। यह पहचानने का समय है कि हर बच्चा एक आशीर्वाद है और लीगेसी को बढ़ाने में समान रूप से योगदान देता है।

यह फोटो बेटी के जन्म के बाद उपासना के हॉस्पिटल से डिस्चार्ज के बाद की है। उस वक्त राम चरण भी मौजूद थे।

यह फोटो बेटी के जन्म के बाद उपासना के हॉस्पिटल से डिस्चार्ज के बाद की है। उस वक्त राम चरण भी मौजूद थे।

शादी के 11 साल बाद पिता बने थे राम चरण

रामचरण ने 14 जून, 2012 को अपोलो हॉस्पिटल्स के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन प्रताप सी. रेड्डी की पोती उपासना कमिनेनी से शादी की। दोनों एक-दूसरे को कॉलेज के दिनों से डेट कर रहे थे। शादी के 11 साल बाद दोनों 20 जून 2023 को एक बेटी के पेरेंट्स बने।

Source link
#पत #क #चहत #म #चरजव #क #बयन #पर #ववद #एकटर #बल #डर #ह #फर #लडक #न #ह #बट #ह #तक #वरसत #आग #बढ
2025-02-13 04:25:14
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fcontroversy-over-chiranjeevis-statement-on-wanting-a-grandson-134466093.html