मुरैना जिले के पोरसा में रविवार रात लेन-देन के विवाद में एक व्यक्ति को गोली मार दी गई। गोली जांघ में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
.
परिजन तुरंत जिला अस्पताल मुरैना लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया।
कमिशन को लेकर हुआ विवाद, फिर फायरिंग पोरसा निवासी महेश तोमर का बेटा गौरव तोमर साधू सिंह तिराहे पर स्थित एक शराब के ठेके पर काम करता है। रविवार रात उसका ठेके पर काम करने वाले साथियों भानु तोमर, अंशू, बड़े, विष्णु और खौफ से कमिशन को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि इन लोगों ने गौरव के साथ मारपीट शुरू कर दी।
इसी दौरान महेश तोमर मौके पर पहुंचे तो भानु तोमर ने उन पर कट्टे से फायर कर दिया। गोली सीधी महेश की जांघ में लगी, जिससे वह घायल हो गए।
गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर परिजन तत्काल महेश को लेकर जिला अस्पताल मुरैना पहुंचे, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार किया। हालत गंभीर होने के कारण उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।
परिजन जिला अस्पताल में इलाज के लिए लेकर पहुंचे।
#परस #म #शरब #दकन #पर #कमशन #क #लकर #ववद #सहकरम #क #पत #क #गल #मर #गवलयर #रफर #Morena #News
#परस #म #शरब #दकन #पर #कमशन #क #लकर #ववद #सहकरम #क #पत #क #गल #मर #गवलयर #रफर #Morena #News
Source link