देवास में भारतीय स्टेट बैंक से 15 लाख रुपए निकाल कर ले जा रहे पोस्ट ऑफिस कर्मचारी से तीन लाख रुपए लूटकर दो बदमाश फरार हो गए। सूचना मिलते ही सीएसपी दिशेष अग्रवाल और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने बैंक के बाहर, आसपास के लोगों और पीड़ित से बात क
.
जानकारी के अनुसार पोस्ट ऑफिस में कार्यरत श्याम सिंह आज सोमवार को बैंक से 15 लख रुपए निकालने आए थे। उन्होंने दो बैग में अलग-अलग 12 लाख और 3 लाख रुपए रखे थे। वे ब्रांच से निकले ही थे कि बाइक पर आए दो बदमाश 3 लाख वाला बैग छीनकर भाग निकले। यह घटना CCTV कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गई है।
मौके पर सीएसपी और पुलिसकर्मी पहुंचे। वे आसपास के लोगों से बात कर रहे हैं।
हाथ में रखा था 3 लाख रुपए से भरा बैग पोस्ट ऑफिस के श्याम सिंह ने बताया कि 12 लाख रुपए वाला बैग मैंने कंधे पर रखा था, 3 लाख रुपए वाला बैग हाथ में था। मैंने बदमाशों का पीछा करने की कोशिश भी की लेकिन वे भाग गए। सीएसपी दिशेष अग्रवाल ने बताया कि फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
#पसट #ऑफस #क #करमचर #स #तन #लख #क #लटVIDEO #सटट #बक #स #पस #नकल #कर #लटत #समय #हई #वरदत #बइक #स #आए #थ #द #बदमश #Dewas #News
#पसट #ऑफस #क #करमचर #स #तन #लख #क #लटVIDEO #सटट #बक #स #पस #नकल #कर #लटत #समय #हई #वरदत #बइक #स #आए #थ #द #बदमश #Dewas #News
Source link