0

पोस्ट-मानसून बिजली लाइन मेंटेनेंस: बुधवार को 5 घंटे रहेगी बिजली कटौती, इन इलाकों पर पड़ेगा असर – Chhindwara News

Share

मप्र पूर्व क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी की ओर से बुधवार (9 अक्टूबर) को पोस्ट-मानसून बिजली लाइन मेंटेनेंस किया जाएगा।

.

कार्यपालन अभियंता ने बताया कि संचा-संधा पूर्व संभाग छिंदवाड़ा के अंतर्गत 33/11 केव्ही फीडरों के उपकेन्द्र में पोस्ट-मानसून मेंटेनेंस कार्य के कारण सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक ग्रामीण उपसंभाग छिन्दवाडा के अंतर्गत 33 केव्ही रोहना फीडर 220 केव्ही से 31 किमी 03 नंबर एचटी कनेक्शन और रोहनाकलां उपकेन्द्र और सोनाखार वितरण केन्द्र 11 केव्ही. सोनाखार घरेलू फीडर से सोनाखार, सोनाखारढाना, ईमलिया बोहता पखडिया और बनगांव वितरण केन्द्र 11 केव्ही नेर घरेलू फीडर से नेर देवर्धा, काराघाट, राजाखोह के क्षेत्रों की बिजली सप्लाई बाधित रहेगी ।

इसी तरह उमरानाला उपसंभाग के अंतर्गत मोहखेड वितरण केन्द्र 11 केव्ही डब्लू डब्लू सारोठ उपकेन्द्र से सारोठ जलाशय इंटकवेल, वाटरसप्लाई से संबंधित सभी क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। इस मेंटेनेंस कार्य के दृष्टिगत आवश्यकतानुसार यह समयावधि बढ़ाई या घटाई जा सकती है। बिजली संबंधी शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए 1912 टोल फ्री नंबर डायल कर सकते हैं।

#पसटमनसन #बजल #लइन #मटनस #बधवर #क #घट #रहग #बजल #कटत #इन #इलक #पर #पडग #असर #Chhindwara #News
#पसटमनसन #बजल #लइन #मटनस #बधवर #क #घट #रहग #बजल #कटत #इन #इलक #पर #पडग #असर #Chhindwara #News

Source link