प्रकाश हॉस्पिटल में 12 घंटे से बेहोश हार्निया पेशेंट: थाने पहुंचे परिजन, बोले- ओटी से वेंटिलेटर पर 17 वर्षीय किशोर – Khandwa News

प्रकाश हॉस्पिटल में 12 घंटे से बेहोश हार्निया पेशेंट:  थाने पहुंचे परिजन, बोले- ओटी से वेंटिलेटर पर 17 वर्षीय किशोर – Khandwa News

इंदौर रोड स्थित प्रकाश हॉस्पिटल।

शहर के प्रकाश सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (उबेजा) में एडमिट एक 17 वर्षीय किशोर को बीते 12 घंटे से होश नहीं आया हैं। किशोर का हार्निया का ऑपरेशन होना था, लेकिन ऑपरेशन थियेटर (ओटी) में ले जाने के दो घंटे बाद परिजन को पता चला कि वह बेहोश हैं, उसे झटके आ रहे

.

आयुष्मान योजना में हार्निया का ऑपरेशन कराने हरदा जिले के गांव चारवा निवासी सोहेल पिता सलीम अली (17) गुरुवार शाम से एडमिट हैं। शुक्रवार सुबह ऑपरेशन होना था। मरीज के भाई साहिल अली ने बताया कि मेरा भाई सुबह 10 बजे चलकर ओटी में गया था। डॉक्टर ने ऑपरेशन की तैयारी कर ली थी। लेकिन दोपहर 12 बजे बताया गया कि मरीज को झटके आ रहे हैं, वह बेहोश है, अभी ऑपरेशन नहीं होगा।

7 घंटे बाद भी होश में नहीं आया तो हमने डॉक्टर से बात की। उन्होंने कहा कि आप इसे इंदौर ले जाओ। मेरे भाई को हर्निया की दिक्कत थी लेकिन उसे ओटी में ले जाकर पता नहीं कौन सी दवाई या इंजेक्शन दिया गया कि उसकी हालत खराब हो गई। वह अब वेंटीलेटर पर हैं। आयुष्मान योजना में इलाज करवाने आए थे। डॉक्टर ने ऑपरेशन के दौरान लापरवाही बरती है। रात 11 बजे तक मेरे भाई को होश नहीं आया। डॉक्टर के खिलाफ थाना पदमनगर में शिकायत की हैं।

ओटी में ले जाने से पहले पेशेंट सोहेल अली की तस्वीर।

पेशेंट को इंदौर ले जाने की सलाह परिजन को दी है

मामले में अस्पताल संचालक डॉक्टर गुरबीतसिंह उबेजा का कहना है कि हार्नियां पेशेंट को ओटी में ले गए थे लेकिन वह झटके ले रहा था। नींद से उठकर अचानक झटके लेने की स्थिति में ऑपरेशन नहीं हो सकता। हमने परिजनों को इंदौर ले जाने की सलाह दी हैं। इंदौर के डॉक्टर सुशील अलदसानी से बात की है। मरीज को लेने के लिए इंदौर से एक एंबुलेंस रवाना हो चुकी हैं।

#परकश #हसपटल #म #घट #स #बहश #हरनय #पशट #थन #पहच #परजन #बल #ओट #स #वटलटर #पर #वरषय #कशर #Khandwa #News
#परकश #हसपटल #म #घट #स #बहश #हरनय #पशट #थन #पहच #परजन #बल #ओट #स #वटलटर #पर #वरषय #कशर #Khandwa #News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *