0

प्रचार शुरू, कमेटी के पास मतदान सामग्री ही नहीं: इंदौर अभिभाषक संघ के चुनाव मार्च में संभावित, नौ सदस्यीय टीम बनी – Indore News

इंदौर अभिभाषक संघ के चुनाव मार्च में होना हैं। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव जैसे प्रमुख पदों के दावेदारों ने कोर्ट परिसर में टेबल टू टेबल वकीलों से वोट के लिए हाथ जोड़ना शुरू कर दिए हैं। चुनाव संपन्न कराने के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी सहित 9 सदस्यों की टी

.

वोट डालने के लिए मतपेटियां, बैलेट पेपर पर लगाने के लिए सील, चुनाव अधिकारियों के रबर स्टाम्प, बैग, स्टेशनरी सहित तमाम सामग्री हाई कोर्ट के आदेश के बाद रजिस्ट्रार ने अपने कब्जे में ले रखी है। वहीं चुनाव समिति को अब तक मतदाता सूची भी अधिकृत रूप से नहीं मिली है। दरअसल, निवृत्तमान कार्यकारिणी के निर्वाचन के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी।

हाई कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुुए मतपेटियों, मतों सहित तमाम निर्वाचन से जुड़ी तमाम सामग्री को अपने कब्जे में लेने के आदेश रजिस्ट्रार को दिए थे। अब वर्ष 2025-26 के लिए चुनाव कराने का अवसर आया तो चुनाव कमेटी के पास संसाधन ही नहीं है।

मुख्य चुनाव अधिकारी विवेक बापना, सहायक अधिकारी महेंद्र मौर्य ने अभिभाषक संघ को दो पत्र जारी किए हैं। इसमें कहा है स्टेट बार काउंसिल से सत्यापित मतदाता सूची की सौ प्रति उपलब्ध कराई जाए ताकि आगे की प्रक्रिया शुरू की जा सके। वहीं चुनाव कमेटी ने वरिष्ठ मार्गदर्शक के लिए अधिवक्ता दिलीप सिसौदिया को नियुक्त किया है।

फिर हाई कोर्ट पहुंचा मामला

रजिस्ट्रार द्वारा कब्जे में ली गई मतपेटियों, मतदान सामग्री को रिलीज किए जाने को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है। अधिवक्ता अजय उकास ने यह याचिका दायर की है। इसमें मांग की गई है कि चुनाव कराने के लिए सामग्री रिलीज की जाए। चुनाव कमेटी गठित हो चुकी है। बगैर सामग्री के चुनाव प्रक्रिया शुरू करना मुश्किल होगा।

मार्च के अंत में निकलेगी तारीख : चूंकि चुनाव सामग्री अभी मिलना बाकी है। सामग्री मिलने के बाद मतदाता सूची पर दावे, आपत्ति। फिर फाइनल सूची। इसके बाद नामांकन फार्म देने की प्रक्रिया, नामांकन जमा, नाम वापसी और फाइनल प्रत्याशियों की सूची जारी होगी। इन सब प्रक्रिया में वक्त लगेगा। इस हिसाब से मार्च के दूसरे पखवाड़े में ही चुनाव की तारीख तय होने के आसार बन रहे हैं।

#परचर #शर #कमट #क #पस #मतदन #समगर #ह #नह #इदर #अभभषक #सघ #क #चनव #मरच #म #सभवत #न #सदसयय #टम #बन #Indore #News
#परचर #शर #कमट #क #पस #मतदन #समगर #ह #नह #इदर #अभभषक #सघ #क #चनव #मरच #म #सभवत #न #सदसयय #टम #बन #Indore #News

Source link