प्रज्ञानंद जीते, डी गुकेश ने रूस के खिलाड़ी से ड्रॉ खेला, टाटा स्टील चेस टूर्नामेंट में ऐसा रहा सोमवार का दिन
Last Updated:
87वें टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट में सोमवार के दिन भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंद ने हमवतन पी हरिकृष्णा को हराया, जबकि अर्जुन एरिगैसी ने दूसरे दौर में ड्रॉ खेला.
टाटा स्टील टूर्नामेंट में ऐसा रहा सोमवार का दिन.
नई दिल्ली. भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंद ने हमवतन पी हरिकृष्णा को हराया, जबकि अर्जुन एरिगैसी ने 87वें टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे दौर में ड्रॉ खेला. यह तब हुआ जब विश्व चैंपियन डी गुकेश ने रूस से स्लोवेनियाई बने व्लादिमीर फेडोसेव के साथ ड्रॉ खेला, जबकि लियोन ल्यूक मेंडोंका एक और गेम उज्बेकिस्तान के नोडिरबेक अब्दुसत्तोरोव से हार गए.
19 साल प्रज्ञानंद ने हरिकृष्णा पर जीत हासिल की, जो डिफेंस और काउंटर-अटैक का मास्टर-क्लास था. इतने दिनों में दूसरी बार सफ़ेद मोहरों से खेलते हुए, हरिकृष्णा कुछ खास नहीं कर पाए. हालांकि, बीच में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था. जब अटैक करना था तो तब हरिकृष्णा लड़खड़ा गए और प्रज्ञानंद ने इसका पूरा फ़ायदा उठाते हुए जीत हासिल की.
एरिगैसी ने अनीश गिरी के खिलाफ कड़ी मेहनत की जो शुरुआती दौर में गुकेश के खिलाफ लगभग जीत रहे थे. लेकिन अनीश के खिलाफ उनका मैच ड्रॉ रहा. फैबियानो कारुआना दिन के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे उन्होंने शुरुआती मध्य गेम से ही धीरे-धीरे दूसरे सर्वश्रेष्ठ डचमैन जॉर्डन वैन फॉरेस्ट के खिलाफ जीत हासिल की.
New Delhi,New Delhi,Delhi
January 20, 2025, 11:40 IST
प्रज्ञानंद जीते, डी गुकेश ने रूस के खिलाड़ी से ड्रॉ खेला
[full content]
Source link
#परजञनद #जत #ड #गकश #न #रस #क #खलड #स #डर #खल #टट #सटल #चस #टरनमट #म #ऐस #रह #समवर #क #दन