0

प्रतिबंधित बीआरटीएस लेन पर भाजपाइयों की रैली: इंदौर में संविधान गौरव यात्रा को लेकर अफसर बोले- हमें अनुमति मार्ग का पता नहीं – Indore News

बीआरटीएस लेन पर कारों का काफिला।

मुख्यमंत्री मोहन यादव के इंदौर बीआरटीएस को हटाने की घोषणा करने के चौथे दिन ही भाजपाइयों ने प्रतिबंधित रास्ते पर वाहन रैली निकाली। इसके चलते बसों को बीआरटीएस छोड़कर अन्य वाहनों के साथ चलना पड़ा। देवास नाका से राजीव गांधी चौराहे तक 11.5 किमी लंबे बीआरटीए

.

दरअसल रविवार को इंदौर में भाजपा ने संविधान गौरव यात्रा निकाली। यह यात्रा विजय नगर से महू तक जाना प्रस्तावित थी। विजय नगर से राजीव गांधी चौराहे तक यह यात्रा बीआरटीएस बस लेन पर निकाली गई। इससे आई बस को सामान्य वाहनों की लेन में चलना पड़ा। बस स्टेशनों पर इंतजार कर रहे यात्रियों को भी इससे असुविधा हुई।

भारतीय जनता पार्टी अजा मोर्चा की यात्रा बलजीत सिंह चौहान की अगुवाई में विजय नगर से यह यात्रा निकाली गई। वाहनों पर तिरंगे झंडे लगे थे। पूरी बस लेन में कारों का ही काफिला नजर आने लगा। यह यात्रा महू के वेटरनरी कॉलेज पर समाप्त हुई।

आयोजकों का कहना है कि, हमने यात्रा के लिए प्रशासन से अनुमति ली थी, हालांकि बस लेन से वाहन ले जाने को लेकर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। ट्रैफिक डीसीपी अरविंद तिवारी ने बताया कि, अनुमति किस मार्ग की थी। हम पता करवा रहे हैं।

#परतबधत #बआरटएस #लन #पर #भजपइय #क #रल #इदर #म #सवधन #गरव #यतर #क #लकर #अफसर #बल #हम #अनमत #मरग #क #पत #नह #Indore #News
#परतबधत #बआरटएस #लन #पर #भजपइय #क #रल #इदर #म #सवधन #गरव #यतर #क #लकर #अफसर #बल #हम #अनमत #मरग #क #पत #नह #Indore #News

Source link