इस पर जांच की गई। फैक्ट्री में नौ बोरों में रखा 500 किलोग्राम प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक मिला। इसका उपयोग स्ट्रा, लालीपाप और केंडी पैकेजिंग में किया जा रहा था। इसे जब्त कर नष्ट करने के लिए भेज दिया गया है।
By Kuldeep Bhawsar
Publish Date: Tue, 31 Dec 2024 05:10:58 PM (IST)
Updated Date: Tue, 31 Dec 2024 05:14:36 PM (IST)
HighLights
- निगम की टीम ने जोन 18 के अंतर्गत वार्ड 51 में कार्रवाई की।
- यहां पालदा रोड क्षेत्र में एक फैक्ट्री में नौ बोरों में जांच की गई।
- करीब 500 किलोग्राम अमानक सिंगल यूज प्लास्टिक मिला।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई जारी है। मंगलवार को निगम की टीम ने जोन 18 के अंतर्गत वार्ड 51 में कार्रवाई की। यहां पालदा रोड क्षेत्र में एक फैक्ट्री में नौ बोरों में करीब 500 किलोग्राम अमानक सिंगल यूज प्लास्टिक मिला। इसे जब्त कर फैक्ट्री संचालक पर 50 हजार रुपये स्पाट फाइन लगाया गया। जोन 18 के सीएसआई विनय मिश्रा ने बताया कि पालदा इंडस्ट्रीयल क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि यहां स्थित चाॅकलेट वर्ल्ड लव किड्स, 365 कंपाउंड पालदा रोड में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जा रहा है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-straws-lollipops-candies-were-being-packed-in-banned-singleuse-plastic-spot-fine-of-50000-rs-8374413
#परतबधत #सगल #यज #पलसटक #म #पक #ह #रह #थ #सटर #ललपप #कड #हजर #रपय #सपट #फइन