0

प्रतिभा सम्मान समारोह आज: 2 हजार से अधिक विद्यार्थी होंगे सम्मानित; स्कूल शिक्षा मंत्री व प्रभारी मंत्री होंगे शामिल – Ratlam News

कार्यक्रम की तैयारी को लेकर समिति सदस्यों से चर्चा करते कैबिननेट मंत्री चेतन्य काश्यप।

चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा 1 दिसंबर, रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित होगा। 10वीं और 12वीं की सीबीएसई व एमपी बोर्ड परिक्षाओं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा। मुख्य अतिथि प्रदेश के स्कूल शिक्षा म

.

कार्यक्रम में फाउंडेशन अध्यक्ष व सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप भी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर सांसद अनिता चौहान, महापौर प्रहलाद पटेल व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय विशेष अतिथि रहेंगे।

प्रतिभा सम्मान समारोह विधायक सभागृह, बरबड़ में प्रातः 11.15 बजे से शुरू होगा। यहां 10 काउंटर लगेंगे, जिनके माध्यम से 10वीं एवं 12वीं की सीबीएसई एवं एमपी बोर्ड परिक्षाओं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 2000 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा।

आयोजन समिति के सलाहकार पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, निर्मल लुनिया, सदस्य महेन्द्र नाहर, मनोज शर्मा, मुकेश सोनी एवं आनंद जैन ने विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन के लिए पेरेंट्स से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने का का आह्वान किया है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fratlam%2Fnews%2Fmore-than-2-thousand-students-will-be-honored-school-education-minister-and-district-incharge-minister-will-be-present-chetan-kashyap-foundation-is-honoring-them-134048454.html
#परतभ #सममन #समरह #आज #हजर #स #अधक #वदयरथ #हग #सममनत #सकल #शकष #मतर #व #परभर #मतर #हग #शमल #Ratlam #News