ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में रहने वाली गर्भवती महिलाओं को अब मुफ्त में बर्थ वेटिंग रूम की सुविधा जेपी अस्पताल में मिलेगी। वे प्रस्तावित प्रसव की तारीख से एक सप्ताह पहले यहां आकर रुक सकेंगी। इस बर्थ वेटिंग रूम में भोजन भी निशुल्क मिलेगा। दूर दराज
.
यह होगा लाभ इस नई सुविधा से सुरक्षित डिलीवरी व मातृ और शिशु मृत्यु दर में सुधार लाने का लक्ष्य है। दरअसल प्रदेश के दूरदराज और ग्रामीण इलाकों में महिलाओं को जब प्रसव या इससे पहले कोई समस्या आती है तो उन्हें अस्पताल पहुंचाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में बर्थ वेटिंग रूम की सुविधा मिलने पर गर्भवती महिलाएं प्रसव से पहले ही यहां रुक सकेंगी।
कैलाशनाथ काटजू सिविल अस्पताल में भी सुविधा होगी शुरू।
यह मिलेंगी सुविधाएं – वेटिंग रूम में गर्भवती की रोजाना डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ सभी जरूरी जांच और देखभाल करेंगे। – हाई रिस्क प्रेगनेंसी होने पर महिला को समय रहते उच्च अस्पताल रेफर किया जाएगा। जिससे बच्चा और मां दोनों को सरक्षित रखा जा सके। – वार्ड में गर्भवती के साथ अटेंडर और यदि छोटे बच्चे हैं तो उनका भी भोजन मुहैया कराया जाएगा। – वार्ड में नर्सिंग स्टेशन मौजूद है। जरूरी पर्याप्त दवाएं हैं। बेहतर वेंटीलेशन के साथ एसी, टीवी और वार्मर उपलब्ध कराया जाएगा।
#परदश #क #पहल #बरथ #वटग #रम #आज #जप #असपतल #म #हग #शर #बज #उदघटन #Bhopal #News
#परदश #क #पहल #बरथ #वटग #रम #आज #जप #असपतल #म #हग #शर #बज #उदघटन #Bhopal #News
Source link