शाजापुर में लालघाटी स्थित आईसेक्ट के प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र में बुधवार रात शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। स्थानीय लोगों ने वहां धुआं निकलता दिखा तो संचालक को सूचना दी। जानकारी लगते ही संचालक मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। घटना की
.
प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र प्रमुख भारत चतुर्वेदी ने बुधवार रात 9 बजे बताया की शॉर्ट सर्किट के चलते आगजनी की घटना हुई। फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन वह समय पर नहीं पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। एसी, कम्प्यूटर एवं कुर्सियां आग में जलकर खाक हो गई है। एक लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है।
#परधनमतर #कशल #वकस #कदर #म #लग #आग #शरट #सरकट #स #हआ #हदस #फयर #बरगड #न #पय #कब #shajapur #News
#परधनमतर #कशल #वकस #कदर #म #लग #आग #शरट #सरकट #स #हआ #हदस #फयर #बरगड #न #पय #कब #shajapur #News
Source link