0

प्रधान आरक्षक का जुए में दांव लगाते वीडियो वायरल: एसपी ने किया निलंबित, अधिकारियों ने दी थी फड़ पर न जाने समझाइश – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर में प्रधान आरक्षक का जुए के फड़ पर दांव लगाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। मंगलवार देर रात वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने कार्रवाई करते हुए प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया है।

.

वायरल वीडियो में दर्जनों लोगों के साथ जुए के फड़ पर प्रधान आरक्षक हाथ में पैसे लेकर दांव लगाते हुए नजर आ रहा है। हालांकि यह वीडियो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है, जो मंगलवार की देर शाम सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिस पर एसपी ने पुलिस आरक्षक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर जांच के आदेश दिए हैं।

अधिकारियों ने जुआ खेलने से मना किया था वीडियो अचनार गांव का है। आरक्षक अनिल तिवारी राजनगर थाने में पदस्थ था। वीडियो में वे हाथ में पैसे लिए हुए नीली टी-शर्ट पहने और गले में तौलिया डालकर खड़ा है। राजनगर थाना प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि एक आरक्षक के खिलाफ जांच और निलंबन की कार्रवाई की गई है। सूत्रों के मुताबिक इससे पहले भी उनकी मौखिक शिकायत की गई थी। पुलिस अधिकारियों ने उसे जुआ खेलने से मना किया था।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fchhatarpur%2Fnews%2Fvideo-of-head-constable-betting-in-gambling-goes-viral-133951889.html
#परधन #आरकषक #क #जए #म #दव #लगत #वडय #वयरल #एसप #न #कय #नलबत #अधकरय #न #द #थ #फड #पर #न #जन #समझइश #Chhatarpur #News