0

प्रधान न्यायाधीश-कलेक्टर ने किया केंद्रीय जेल का निरीक्षण: व्यवस्थाओं का जायजा लिया; बंदियों के लिए आधार कार्ड सुधार कैंप लगाने सहित अन्य निर्देश दिए – Rewa News

रीवा में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश मोहन प्रधान और कलेक्टर प्रतिभा पाल ने शनिवार को केन्द्रीय जेल रीवा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हाेंने विभिन्न बैरकों, नई बैरक, किचन और हैण्डलूम कक्ष का भी जायजा लिया। जेल के अधिकारियों को बंदियों की सुव

.

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश और कलेक्टर ने महिला वार्ड, जेल अस्पताल, जेल के भण्डार कक्ष का भी जायजा लिया। इस दौरान जेल के अधिकारियों से बंदियों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली।

जेल में सभी व्यवस्थाओं का संचालन सुचारू

कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जेल में किसी तरह का भेदभाव नहीं पाया गया। अभी जेल में सभी व्यवस्थाएं अच्छी तरह से संचालित हो रही हैं। सफाई के काम में लगे बंदियों से भी चर्चा की है। तमाम प्रकार की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली गई है।

जेल में किसी भी कैदी को किसी तरह की असुविधा न हो। इस बात का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। इसलिए सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार गठित बोर्ड आफ विजिटर्स के सदस्यों ने जेल का निरीक्षण किया है।

यह अधिकारी रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी, जिला विधिक सहायता अधिकारी अभय मिश्रा, लीगल एड डिफेंस काउसिंल के डिप्टी चीफ आनंद पाण्डेय, जेल अधीक्षक सतीश कुमार उपाध्याय, उप जेल अधीक्षक संजीव कुमार गेंदले और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Frewa%2Fnews%2Finspection-of-central-jail-in-rewa-rewa-latest-news-134274535.html
#परधन #नययधशकलकटर #न #कय #कदरय #जल #क #नरकषण #वयवसथओ #क #जयज #लय #बदय #क #लए #आधर #करड #सधर #कप #लगन #सहत #अनय #नरदश #दए #Rewa #News