जिला मुख्यालय के मिशन स्कूल क्षेत्र में प्रमोद इंटरप्राइजेज की दुकान में आबकारी विभाग गुरुवार देर रात दबिश देकर दुकान में रखी अवैध शराब जब्त की है। दुकान संचालक पर आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
.
जिला सहायक अबकारी अधिकारी प्रणय श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना मिली थी की हार्डवेयर की प्रमोद इंटरप्राइजेज दुकान पर अवैध रूप से शराब रखी है। यहां के संचालक जिसमें प्रमोद नेमा अवैध शराब बेचने का काम करते हैं।
गुरुवार देर रात आबकारी विभाग ने हार्डवेयर दुकान पर दी दबिश।
यहां अलग-अलग ब्रांड की 16 बोतल अंग्रेजी शराब मिली है और 16 पाव से अधिक देशी शराब मिली है। लगभग 15 लीटर शराब है। जिसकी कीमत 30 से 40 हजार है। फिलहाल जांच की जा रही है।
कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक राजेश सिंघल और खुशबू प्रिया मरावी, मुख्य आरक्षक तीरथ सनोडिया, आरक्षक लेखसिंह टेकाम, संतराम मरावी, आनंद मरावी, सेवक राम भलावी, मुकेश अहिरवार एवं अर्चना इनवाती शामिल रहे है।
#परमद #इटरपरइजज #स #हजर #क #शरब #जबत #सवन #म #आबकर #वभग #न #सचलक #पर #कस #दरज #कय #Seoni #News
#परमद #इटरपरइजज #स #हजर #क #शरब #जबत #सवन #म #आबकर #वभग #न #सचलक #पर #कस #दरज #कय #Seoni #News
Source link