मंडला में प्रयागराज की तर्ज पर महाआरती शुरू की गई है।
मंडला के नर्मदा तट माहिष्मती घाट पर मंगलवार शाम से पंचचौकी महाआरती का शुभारंभ हुआ। देवउठनी एकादशी पर पीएचई मंत्री संपतिया उइके की मौजूदगी में काशी और प्रयागराज की तर्ज पर मां नर्मदा की भव्य आरती हुई। साथ ही, रपटा घाट का नामकरण माहिष्मती घाट हुआ।
.
नर्मदा तट पर एकादशी पूजन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।कलेक्टर सोमेश मिश्रा, एसपी रजत सकलेचा सहित अन्य अधिकारी और स्थानीय लोगों ने गन्ने का मंडप बना कर विधि-विधान से पूजन आरती की। इसके पश्चात पीएचई मंत्री संपतिया उइके ने माहिष्मती घाट की पट्टिका का विमोचन कर नामकरण किया।
रपटा घाट को अब माहिष्मती घाट के नाम से जाना जाएगा।
नर्मदा को चुनरी अर्पित की गई
आरती के पूर्व मां नर्मदा को चुनरी अर्पित की गई। घाट में स्थापित पांच चौकियों में पुजारियों ने शंखनाद कर पूजन प्रारंभ किया। नर्मदाष्टक पाठ आदि के बाद मां नर्मदा की आरती की गई। पीएचई मंत्री संपतिया उइके ने सपरिवार आरती की। साथ ही, जिले के जनप्रतिनिधि, आमजन और अधिकारी भी पूरी श्रद्धा भाव से आरती में सहभागी बने। आरती के पश्चात लेजर शो हुआ।
अंत में सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते भी शामिल हुए। घाट में निर्माण कार्य और सौंदर्यीकरण के लिए 1 करोड़ रुपये और महाआरती की व्यवस्थाओं के लिए 5 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
इस मौके पर कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने बताया कि स्थानीय लोगों की नर्मदा तट पर भव्य महाआरती प्रारंभ किए जाने की इच्छा थी। इसी को देखते हुए देवप्रबोधिनी एकादशी से माहिष्मती घाट पर महाआरती प्रारंभ की गई। उन्होंने बताया कि आरती के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। आरती की नियमितता के लिए समाज के प्रमुखों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने पूजन भी किया।
पीएचई मंत्री संपतिया उइके ने नर्मदा की महाआरती की।
महाआरती के मौके पर सभी अधिकारी भी मौजूद रहे।
#परयगरज #क #तरज #पर #नरमद #क #महआरत #मडल #म #रपट #क #नम #अब #महषमत #घट #पएचई #मतर #सपतय #उइक #न #कय #शभरभ #Mandla #News
#परयगरज #क #तरज #पर #नरमद #क #महआरत #मडल #म #रपट #क #नम #अब #महषमत #घट #पएचई #मतर #सपतय #उइक #न #कय #शभरभ #Mandla #News
Source link