प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। मऊगंज चाक रोड ओवर ब्रिज से सभी वाहनों को अब हनुमना होते हुए मिर्जापुर की तरफ से प्रयागराज भेजा जा रहा है।
.
मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर ने शनिवार को शाम 4 बजे नए ट्रैफिक पॉइंट का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि प्रयागराज जाने वाले वाहनों की संख्या बढ़ने के कारण यह बदलाव किया गया है।
मऊगंज थाना क्षेत्र में तीन होल्डिंग पॉइंट बनाए गए हैं। इन पॉइंट पर श्रद्धालुओं के लिए भोजन, पानी और विश्राम की व्यवस्था की गई है। जरूरत पड़ने पर वाहनों को यहां रोका जा सकता है।
चेकपोस्ट में मौजूद पुलिस अधिकारी और कर्मचारी।
पुलिस अधीक्षक ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे चाकघाट की बजाय मिर्जापुर मार्ग का इस्तेमाल करें। चाकघाट की तरफ यातायात की स्थिति जटिल हो रही है।
चाक मोड़ ओवर ब्रिज पर एसआई तीरथ प्रसाद साकेत, एसआई फतेह लाल, आरक्षक शिवेंद्र द्विवेदी, कार्तिकेय परिहार और संतोष मीणा तैनात हैं। हनुमना में थाना प्रभारी अनिल काकडे अपनी टीम के साथ श्रद्धालुओं की सहायता कर रहे हैं।
#परयगरज #जन #वल #वहन #क #रट #बदल #मऊगज #स #मरजपर #हत #हए #जएग #शरदधल #तन #हलडग #पइट #बनए #Mauganj #News
#परयगरज #जन #वल #वहन #क #रट #बदल #मऊगज #स #मरजपर #हत #हए #जएग #शरदधल #तन #हलडग #पइट #बनए #Mauganj #News
Source link