0

प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए इंदौर से सीधी फ्लाइट, 2 घंटे का होगा सफर, जानें पूरा शेड्यूल | Indore To Prayagraj Mahakumbh 2025 Flight booking started soon know complete schedule

इंदौर से प्रयागराज के लिए 11, 18 और 25 जनवरी और प्रयागराज से इंदौर के लिए 13, 20 और 27 जनवरी के लिए बुकिंग की जा सकेगी। एलाइंस एयर ने प्रयागराज के लिए जिस उड़ान की घोषणा की है, वह रोजाना दिल्ली आने-जाने वाली उड़ान है। दिल्ली से इंदौर आकर सीधे प्रयागराज के उड़ान भरी जाएगी। इसी तरह प्रयागराज से इंदौर आकर उड़ान दिल्ली रवाना होगी। इंदौर से प्रयागराज के लिए यह सीधी उड़ान होगी।

प्रयागराज उड़ान का शेड्यूल

इंदौर-प्रयागराज : उड़ान संख्या 9आई-342 प्रत्येक शनिवार को उड़ान रात 8.05 बजे रवाना होगी और रात 10. 05 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। प्रयागराज-इंदौर : उड़ान संख्या 9आई-340 प्रत्येक सोमवार को शाम 7.40 बजे प्रयागराज से उड़ान भरेगी और रात 9.40 बजे इंदौर आएगी

दिल्ली के लिए नया शेड्यूल जारी

दिल्ली से इंदौर : उड़ान संख्या 9आई-627 शाम 5.30 बजे दिल्ली से उड़कर 7.40 बजे इंदौर आएगी। इंदौर से दिल्ली : उड़ान संख्या 9आई-628 रोजाना रात 8.25 बजे इंदौर से उड़कर रात 10.10 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें: पत्रिका पड़ताल में बड़ा खुलासा, इन 5 तरीकों से भरती हैं RTO अफसरों और नेताओं की जेब ये भी पढ़ें: जीतू पटवारी का दावा- सौरभ की डायरी में मंत्रियों और भाजपाइयों के नाम

Source link
#परयगरज #महकभ #क #लए #इदर #स #सध #फलइट #घट #क #हग #सफर #जन #पर #शडयल #Indore #Prayagraj #Mahakumbh #Flight #booking #started #complete #schedule
https://www.patrika.com/indore-news/indore-to-prayagraj-mahakumbh-2025-flight-booking-started-soon-know-complete-schedule-19287582