0

प्रयागराज स्टेशन पर टीसी और पुलिस कर्मी में विवाद: कुंभ स्नान से लौट रहे सतना के एएसआई से टीसी की अभद्र व्यवहार; वीडियो – Satna News

प्रयागराज स्टेशन पर टीसी और सतना पुलिस के एएसआई के बीच हुई बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला रविवार का है, जब सतना ट्रैफिक शाखा में तैनात एएसआई मकरध्वज पांडेय कुंभ स्नान करके वापस लौट रहे थे।

.

घटना के अनुसार, एएसआई पांडेय प्लेटफॉर्म पर आनंद विहार-रीवा ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। स्टेशन पर उस समय काफी भीड़ थी। इसी दौरान एक टीसी ने सभी यात्रियों को आगे बढ़ने का निर्देश दिया। एएसआई पांडेय ने टीसी की बात मान ली और अपना सामान लेकर आगे बढ़ गए।

कुछ समय बाद वही टीसी फिर वहां आया और यात्रियों को दोबारा आगे जाने को कहा। इस पर एएसआई पांडेय ने टीसी से सिर्फ इतना पूछा कि क्या अब प्लेटफॉर्म से बाहर चला जाऊं? एएसआई का यह सवाल टीसी को नागवार गुजरा और वह अभद्र व्यवहार करने लगा। दोनों के बीच हुई इस तीखी बहस का वीडियो किसी ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

#परयगरज #सटशन #पर #टस #और #पलस #करम #म #ववद #कभ #सनन #स #लट #रह #सतन #क #एएसआई #स #टस #क #अभदर #वयवहर #वडय #Satna #News
#परयगरज #सटशन #पर #टस #और #पलस #करम #म #ववद #कभ #सनन #स #लट #रह #सतन #क #एएसआई #स #टस #क #अभदर #वयवहर #वडय #Satna #News

Source link