मौनी अमावस्या के बाद माघी पूर्णिमा पर विंध्य के 4 जिलों(रीवा, सतना, मैहर, कटनी) में प्रयाग जाने वाले श्रद्धालुओं की तादाद बढ़ने से जाम की स्थिति बना गई है। जहां आज सुबह से ही लगभग 10 हजार गाड़ियां और उनमें सवार लोग प्रयाग की सीमा में प्रवेश करने के ल
.
जानकारी के मुताबिक प्रशासन ने पहले ही पांचवें शाही स्नान पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई थी। जहां शनिवार,रविवार और सोमवार से ही रीवा प्रयाग मार्ग पर कई किलोमीटर में जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी। जहां ड्रोन वीडियो में चारों तरफ वाहनों की कतार नजर आई थी। वहीं लंबे जाम से श्रद्धालु बेहाल भी नजर आए थे। आज यानी माघी पूर्णिमा पर दिन चढ़ने के साथ ही श्रृद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ने की संभावना है।
लोग बोले-प्रशासन की व्यवस्था हो गई फेल
पूरे मामले में वीके माला ने कहा कि मैं भी कुंभ यात्रा के लिए प्रयागराज गया। मैंने यह महसूस किया कि जिस तरह से लोग 15 से 20 घंटे जाम में फंसकर अपना समय जाया कर रहे हैं और परेशान हो रहे हैं। उसके लिए कहीं ना कहीं प्रशासन जिम्मेदार है। अगर इसके बारे में 1 माह पहले से योजना बनाई जाती तो इस तरह की परेशानी यात्रियों को ना झेलनी पड़ती और सभी लोग अच्छे से प्रयाग जा पाते। ठंड के महीने में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के लिए कुछ खास इंतजाम नहीं हैं।
श्रद्धालु बोले- चाय तक नहीं मिल रही
गुजरात के श्रद्धालु अभिजीत और दिनेश पाटीदार ने बताया कि हम लोग हम लोग प्रयाग में गंगा स्नान करने के लिए जा रहे हैं। अभी हम रीवा शहर पहुंचे है। सफर में काफी थकान हो गई है। ऐसे में रीवा शहर में चाय-नाश्ते की दुकान घंटों ढूंढी। लेकिन कहीं ना कोई स्टॉप प्वाइंट मिला और ना ही कोई दुकान खुली मिली।
यात्रियों को नाश्ता ना सही तो चाय तो मिल ही जाए। सभी ने बताया कि यहां 12 के बाद सब कुछ बंद हो जाता है। एक दुकान वाले के सामने बहुत हाथ पैर जोड़े तब जाकर चाय मिल पाई। प्रशासन से निवेदन है कि कुंभ यात्रियों के लिए ध्यान में रखते हुए कम से कम एक ऐसा प्वाइंट शहर के भीतर बनाया जाए। जहां वे रात के सफर के दौरान रूककर चाय पानी पीकर अपनी थकान दूर कर सकें। बहुत से लोग तो ऐसे ही बस स्टैंड में बिना गद्दे और कंबल सो गए।
इन राज्यों से रीवा होकर पहुंच रहे सबसे अधिक श्रद्धालु
- तमिलनाडु
- तेलंगाना
- आंध्रप्रदेश
- गुजरात
- महाराष्ट्र
- केरला
- कर्नाटक
- पांडुचेरी
- उड़ीसा
- छत्तीसगढ़
- राजस्थान
रीवा कलेक्टर बोली-कुंभ यात्रियों पर लगातार नजर
पूरे मामले में कलेक्टर प्रतिभा पाल का कहना है कि कई राज्यों के श्रद्धालु एक साथ रीवा पहुंच रहे हैं। शाही स्नान की वजह से पिछले तीन चार दिनों से एक बार फिर भीड़ बढ़ने लगी है। जगह-जगह पर प्रशासनिक और पुलिस की टीम मौजूद है। कुंभ यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। होल्डिंग पॉइंट्स पर लोगों के खाने-पीने की सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है। छोटे बच्चों के लिए दूध भी उपलब्ध करवाया जा रहा है।
चित्रकूट में भी लग रहा जाम
इधर चित्रकूट में भी भीड़ का दबाव बढ़ने पर 200 अतिरिक्त पुलिसकर्मी बुलाए गए। मेला क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश बंद है। डीएम शिव शरणप्पा और एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सुरक्षा के लिहाजा से सभी सीमाओं पर दो से तीन घंटे तक वाहनों को रोका जाता है। हर घंटे जिले में एक हजार वाहन आ-जा रहे हैं। सोमवार मंगलवार को भी 50 हजार वाहनों से श्रद्धालु आए और प्रयागराज रवाना हुए।
सोमवार-मंगलवार को डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी नदी में स्नान कर पूजा पाठा किया। धर्मनगरी क्षेत्र के सती अनुसुइया आश्रम, गुप्त गोदावरी, भरतकूप सहित अन्य स्थानों के दर्शन किया। प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए यहां से हर घंटे एक हजार से अधिक वाहन जा रहे हैं। ऐसे में कई बार जिला मुख्यालय सहित कई स्थानों पर जाम लगा रहा। झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग सहित बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे कर्वी राजापुर मार्ग में कई बार जाम लगा।
धर्मनगरी के गुप्त गोदवारी तीर्थ स्थान में दर्शन करने के लिए समय निर्धारित किया गया है। डीएम सतीश एस ने निर्देश दिए है क गुप्त गोदवारी पर्यटन स्थल पर सुबह 6 बजे से शाम पांच बजे तक दर्शन करने के लिए निर्धारित किया गया है। पानी वाली गुफा में एक बार में सिर्फ 25 यात्री ही दर्शन करने के लिए जाएंगे।
प्रयाग जाने वाले श्रद्धालुओं का सतना मैहर में भी लगा तांता
सतना-मैहर में भी प्रयाग जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। इनमें से कुछ श्रद्धालु मैहर दर्शन करते हुए प्रयाग जाना चाहते हैं तो कुछ श्रद्धालु ट्रेन से प्रयाग पहुंचना चाहते हैं। रीवा-आनंद विहार सुपरफास्ट समेत सतना जंक्शन से 7 ऐसी गाड़ियां हैं, जो यहां से चलकर प्रयागराज जंक्शन में रुकती हैं, जबकि अन्य गाड़ियां प्रयागराज के उप-स्टेशनों छिवकी या फिर नैनी में रुकती हैं।
प्रयागराज जंक्शन से संगम की दूरी सबसे कम महज 6 किलोमीटर है, जबकि नैनी और छिवकी स्टेशन से संगम की दूरी 12 किलोमीटर है। रीवा-आनंद विहार की टाइमिंग भी श्रद्धालुओं के अनुकूल है, क्योंकि यह ट्रेन यात्रियों को सतना जंक्शन से शाम साढ़े 5 बजे रवाना होकर 9 बजे रात प्रयागराज पहुंचा देती है।
इतना ही नहीं, रीवा के बाद इसका सतना में पहला स्टॉपेज भी है। लिहाजा, प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की यह आम धारणा होती है कि ट्रेन खाली होगी। इसी कारण, इस ट्रेन के आने पर सतना जंक्शन पर भीड़ उमड़ जाती है।
कटनी स्टेशन पर भी भीड़
कटनी जंक्शन एक बड़ा जंक्शन है। जहां से प्रयाग जाने के लिए हजारों श्रद्धालुओं के भीड़ उमड़ पड़ी है। कटनी ट्रेन मार्ग होकर प्रयाग जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सबसे बड़ा सेंटर प्वाइंट है। कटनी जंक्शन सेआड 12 फरवरी (माघ पूर्णिमा) पर प्रयाग के लिए कई ट्रेन चल रही है। इस वजह से कटनी स्टेशन पर भी लोगों की भीड़ है।
कटनी स्टेशन से ट्रेन चलने वाली ट्रेन
- ट्रेन भागलपुर सुपरफास्ट
- एक्सप्रेस, इटारसी चुनार एक्सप्रेस
- भागलपुर स्पेशल ट्रेन सुपर फास्ट
- कामायनी एक्सप्रेस
- महाकुंभ स्पेशल
- लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- सारनाथ एक्सप्रेस
- दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
डिप्टी सीएम बोले-कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश के बाद प्रशासन अपनी तरफ से कुंभ यात्रियों की आवभगत और सुविधा में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। जिस तरह से देश के कई राज्यों से श्रद्धालु यहां पर पहुंच रहे हैं। उन्हें संभालना और उनकी सुविधाओं की फिक्र करना थोड़ा कठिन जरूर है लेकिन प्रशासन इसे भलीपूर्वक कर रहा है। बीते दिनों में जब वाहनों की संख्या जब ज्यादा हुई तो जाम की स्थिति निर्मित हुई पर प्रशासन ने अच्छी तरह से सभी यात्रियों को सकुशल प्रयाग की सीमा में प्रवेश करा दिया।
इसे भी पढ़ें…
रीवा-प्रयागराज मार्ग पर 5 हजार से ज्यादा वाहन फंसे
रीवा में माघ पूर्णिमा के शाही स्नान से 1 दिन पहले प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की तादाद बढ़ने से सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतार लगी है। आज भी यहां 70 किलोमीटर के दायरे में जगह-जगह जाम और स्लो मूविंग ट्रैफिक के हालात हैं। पढ़ें पूरी खबर…
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Frewa%2Fnews%2F10-thousand-vehicles-got-stuck-on-the-way-to-prayag-134459743.html
#परयग #क #रसत #पर #हजर #गडय #फस #सतन #सटशन #भ #खचखच #शह #सनन #क #ल #ज #रह #शरदधल #बलपरशसन #क #वयवसथ #ह #गई #फल #Rewa #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/rewa/news/10-thousand-vehicles-got-stuck-on-the-way-to-prayag-134459743.html