मुख्य सचिव अनुराग जैन ने कलेक्टरों को दिए निर्देश।
मुख्य सचिव अनुराग जैन ने कहा है कि प्रदेश में “प्रशासन गांव की ओर 2024” अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान गुरुवार से शुरू होगा और 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती तक चलेगा।
.
सभी कलेक्टर 23 दिसंबर को जिले में एक प्रसार कार्यशाला आयोजित करेंगे, जिसमें जिला स्तर पर सुशासन की श्रेष्ठ प्रथाओं का संकलन कर उन्हें “प्रशासन गांव की ओर” पोर्टल पर प्रस्तुत किया जाएगा। अभियान की अवधि में CPGRAMS पोर्टल की सभी शिकायतों का निराकरण किया जाएगा।
मुख्य सचिव जैन ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सभी जिलों के कलेक्टरों को निर्देश दिए कि वे 19 से 25 दिसंबर तक आयोजित होने वाले सुशासन सप्ताह के अंतर्गत “प्रशासन गांव की ओर 2024” अभियान को “मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान” के साथ साझा कर संचालित करें।
बैठक में बताया गया कि हर साल 25 दिसंबर को सुशासन दिवस मनाया जाता है। इस साल केंद्र सरकार द्वारा 19 से 24 दिसंबर 2024 तक सुशासन सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया है। सुशासन सप्ताह के अंतर्गत “प्रशासन गांव की ओर 2024” अभियान चलाया जाएगा, जिसमें जनसमस्याओं का निराकरण कर अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को सेवाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा।
लोगों के अधिक से अधिक लाभ दिलाएं कलेक्टर
मुख्य सचिव ने कलेक्टरों से कहा कि सुशासन सप्ताह के अंतर्गत “प्रशासन गांव की ओर” अभियान में जनसमस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करें और अधिकतम व्यक्तियों को सेवाओं का लाभ दिलाएं। सभी कलेक्टरों को पोर्टल पर अपने जिले में किए गए तीन नवाचारों और सुशासन पहलों पर संक्षिप्त लेख तैयार करने और उसकी गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
ये निर्देश भी दिए कलेक्टरों को
- इन आलेखों को अभियान के पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।
- सुशासन की श्रेष्ठ प्रथाओं का संकलन कर उन्हें चित्र सहित पोर्टल पर साझा किया जाएगा।
- सार्वजनिक शिकायतों के समाधान की सफलता की कहानियां भी अपलोड की जाएंगी।
- श्रेष्ठ प्रथाओं और सफलता की कहानियों को राज्य स्तर पर पृथक से संकलित किया जाएगा।
- कलेक्टर जनता की शिकायतों के समाधान और बेहतर सेवा वितरण के लिए मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के शिविरों के साथ साझा शिविर आयोजित करेंगे।
- मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत निराकृत आवेदनों, शिकायतों और सेवाओं को भारत सरकार के पोर्टल पर भी दर्ज करेंगे।
- 23 दिसंबर 2024 को सभी कलेक्टर जिले में एक प्रसार कार्यशाला आयोजित करेंगे, जिसमें जिला स्तर पर सुशासन की श्रेष्ठ प्रथाओं का संकलन कर उन्हें “प्रशासन गांव की ओर” पोर्टल पर प्रस्तुत करेंगे।
- अभियान की अवधि में CPGRAMS पोर्टल की सभी शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा।
- CPGRAMS पोर्टल की सभी शिकायतें सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर उपलब्ध हैं।
- सभी विभागाध्यक्ष सुशासन सप्ताह के अंतर्गत अधिकतम जनसमस्याओं और सेवाओं के निराकरण की सतत समीक्षा करेंगे।
- योजना, आर्थिक और सांख्यिकी विभाग जिलों से विज़न डॉक्यूमेंट प्राप्त कर उनका परीक्षण करेगा और उन्हें मापदंड के अनुरूप पाए जाने पर पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।
#परशसन #गव #क #ओर #अभयन #चलग #कलकटर #स #बल #सएस #अटलज #क #जयत #तक #कलकटर #चलए #सशसन #अभयन #Bhopal #News
#परशसन #गव #क #ओर #अभयन #चलग #कलकटर #स #बल #सएस #अटलज #क #जयत #तक #कलकटर #चलए #सशसन #अभयन #Bhopal #News
Source link