0

प्रसिद्ध गायिका-अभिनेत्री सुनंदा शर्मा महाकाल मंदिर पहुंची: भस्म आरती में शामिल होकर बाबा महाकाल का लिया आशीर्वाद – Ujjain News

प्रसिद्ध गायिका और अभिनेत्री सुनंदा शर्मा मंगलवार तड़के चार बजे श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंची। सुनंदा ने भगवान की भस्मारती में सम्मिलित होकर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया।

.

तड़के भस्म आरती के दौरान सुनंदा साधारण परिधान साड़ी में आई थी। उन्होंने दो घंटे नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल की आराधना की। आरती के पश्चात सुनंदा ने महाकाल की देहरी से पूजन अभिषेक किया। पूजन आकाश पुजारी ने सम्पन्न करवाया।

सुनंदा महाकाल मंदिर समिति के कार्य और दर्शन व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा कि आज परिवार के साथ आई। बहुत अच्छे से दर्शन हुए है, जो अनुभव हुआ वो बता नहीं सकती। यहां की दर्शन व्यवस्था भी बहुत अच्छी है।

#परसदध #गयकअभनतर #सनद #शरम #महकल #मदर #पहच #भसम #आरत #म #शमल #हकर #बब #महकल #क #लय #आशरवद #Ujjain #News
#परसदध #गयकअभनतर #सनद #शरम #महकल #मदर #पहच #भसम #आरत #म #शमल #हकर #बब #महकल #क #लय #आशरवद #Ujjain #News

Source link