हरपालपुर अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर जगदीश कुमार अहिरवार।
गुरुवार देर शाम सागर कमिश्नर ने जिले के हरपालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर और नर्स पर कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित किया है। जानकारी के अनुसार अस्पताल दोनों की लापरवाही से एक प्रसूता की मौत हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने सागर कमिश्नर
.
जानकारी के अनुसार भदर्रा गांव निवासी किरण पति दीपक अहिरवार को प्रसव पीड़ा होने पर इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर लाए थे। इस दौरान अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर जगदीश कुमार अहिरवार और महिला नर्स अरुण वर्मा की लापरवाही के कारण किरण की इलाज के अभाव में मौत हो गई थी।
परिजनों ने डॉक्टर और नर्स के खिलाफ कलेक्टर और सागर कमिश्नर वीरेंद्र सिंह रावत से शिकायत की थी। इसके बाद ने जांच के दौरान डॉक्टर के दोषी पाए जाने पर कमिश्नर ने कार्रवाई करते हुए डॉक्टर जगदीश कुमार अहिरवार और महिला नर्स अरुण वर्मा को निलंबित कर दिया।
दोषियों पर एफआईआर करने की मांग
महिला के पति दीपक अहिरवार ने बताया कि सागर कमिश्नर ने डॉक्टर और नर्स पर जांच में दोषी पाई जाने पर निलंबन की कार्रवाई की है। इन पर एफआईआर भी दर्ज होना चाहिए। ताकि भविष्य में किसी की और जान से खिलवाड़ ना कर सके।
#परसत #क #इलज #म #लपरवह #बरतन #क #ममल #सगर #कमशनर #न #हरपलपर #असपतल #क #डकटर #और #नरस #क #कय #नलबत #Chhatarpur #News
#परसत #क #इलज #म #लपरवह #बरतन #क #ममल #सगर #कमशनर #न #हरपलपर #असपतल #क #डकटर #और #नरस #क #कय #नलबत #Chhatarpur #News
Source link