मध्यप्रदेश के पंचायत और श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल ने राजगढ़ के सुठालिया में लोधी-लोधा समाज के सम्मेलन में भीख वाला बयान दिया था।
मध्यप्रदेश के पंचायत और श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल का राजगढ़ के सुठालिया में लोधी-लोधा समाज के सम्मेलन में भीख वाला बयान उनके ऊपर भारी पड़ता नजर आ रहा है। मंत्री पटेल ने अपने इस बयान पर बवाल मचने के बाद जबलपुर में कहा कि, वे अपने इस बयान पर कायम हैं।
.
ये पार्टी का कार्यक्रम नहीं, सामाजिक मंच पर कही गई बात है। जिसे जीतू पटवारी तूल दे रहे हैं। इस मामले को लेकर कांग्रेस हमलावर है। वहीं अब मंत्री बैकफुट पर नजर आ रहे हैं।
नड्डा को टैग कर पोस्ट किया, फिर डिलीट कर दिया मंगलवार रात 8:14 बजे पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने X पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को टैग करते हुए लिखा- मेरे मन में जनता सदैव जनार्दन रही, उसने नकारा हो या स्वीकारा हो, यह मेरी निष्ठा का अतीत है, वह आज भी है, लेकिन शुचिता की राजनीति, भ्रष्ट और बेईमानों को कैसे रास आएगी।
सवा घंटे में मंत्री प्रहलाद पटेल के X पर दो पोस्ट।
अगले पोस्ट में जेपी नड्डा को टैग नहीं किया मंत्री पटेल ने अपना पोस्ट डिलीट कर करीब सवा घंटे बाद 9:36 बजे दूसरा पोस्ट किया। उसमें लिखा- मेरे मन में सदैव जनता जनार्दन रही है, चाहे उसने मुझे नकारा है या स्वीकारा है। यह मेरी निष्ठा का अतीत है, लेकिन शुचिता की राजनीति भ्रष्ट और बेईमानों को कैसे रास आती? इसलिए मेरी बात को तूल दिया गया। इस पोस्ट में उन्होंने जेपी नड्डा को टैग नहीं किया।

लक्ष्मण बोले- समाज की राजनीति करनी है तो पद छोड़ें मंत्री पटेल के बयान पर दिग्विजय सिंह के भाई और पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह ने कहा- प्रहलाद पटेल का ये वक्तव्य आया है कि वे अपना बयान पुन: दोहराएंगे। ये अति दुर्भाग्यपूर्ण है। आप केंद्र में मंत्री रहे हैं। वर्तमान में मंत्री हैं। अगर आपको केवल समाज की राजनीति ही करना है तो फिर इस्तीफा दे दीजिए।

इससे जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…।
मंत्री बोले- लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ी

मध्यप्रदेश के पंचायत और श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल ने राजगढ़ के सुठालिया में लोधी-लोधा समाज के सम्मेलन में भीख वाला बयान दिया था
मंत्री प्रहलाद पटेल ने शनिवार को जनता के मांग पत्रों को ही भीख करार दे दिया। उन्होंने कहा- ‘अब तो लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है। नेता आते हैं, एक टोकना (टोकरी) तो कागज मिलते हैं उनको। मंच पर माला पहनाएंगे और एक पत्र पकड़ा देंगे। यह अच्छी आदत नहीं है। पढ़ें पूरी खबर…
मंत्री पटेल बोले- मैंने वही कहा, जिसे मैं वर्षों से कहता आ रहा हूं भीख वाले बयान पर हंगामा मचने के बाद जबलपुर में मंत्री प्रहलाद पटेल ने सफाई दी। मंत्री पटेल ने कहा- मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है । इसे राजनीतिक रंग दिया गया है। मैंने अपने स्वजातीय लोगों के बीच यह बात कही थी, जिसे मैं वर्षों से कहता आ रहा हूं और आगे भी कहूंगा। पढ़ें पूरी खबर…
#परहलद #पटल #बलशचत #क #रजनत #बईमन #क #कस #रस #आएग #नडड #क #टग #कर #पसट #डलट #कयकगरस #न #कहसमज #क #रजनत #क #लए #पद #छड #Bhopal #News
#परहलद #पटल #बलशचत #क #रजनत #बईमन #क #कस #रस #आएग #नडड #क #टग #कर #पसट #डलट #कयकगरस #न #कहसमज #क #रजनत #क #लए #पद #छड #Bhopal #News
Source link