तस्वीर 14 नवंबर 2023 की है। तब विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान मंत्री ने हाथ जोड़कर लोगों से अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की थी।
प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने शनिवार को जनता के मांग पत्रों को ही भीख करार दे दिया। उन्होंने कहा- ‘अब तो लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है। नेता आते हैं, एक टोकना (टोकरी) तो कागज मिलते हैं उनको। मंच पर माला पहना
.
मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा, यह भिखारी की फौज इकट्ठी करना, यह समाज को मजबूत करना नहीं है। समाज को कमजोर करना है। मुफ्त की चीजों के प्रति जितना आकर्षण रखते हैं यह वीरांगनाओं का सम्मान नहीं है।
पटेल राजगढ़ जिले में सुठालिया में वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।
#परहलद #बललग #क #सरकर #स #भख #मगन #क #आदत #पड़ #रजगढ #म #कबनट #मतर #न #कह #मल #पहनएग #और #मग #पतर #क #टकन #पकड #दग #Madhya #Pradesh #News
#परहलद #बललग #क #सरकर #स #भख #मगन #क #आदत #पड़ #रजगढ #म #कबनट #मतर #न #कह #मल #पहनएग #और #मग #पतर #क #टकन #पकड #दग #Madhya #Pradesh #News
Source link