इंदौर में 30 साल की युवती से रेप का मामला सामने आया है। आरोपी शादी का झांसा देकर दो साल से उसका शोषण करता आ रहा था। अब वह अपनी बात से मुकर गया।
.
लसूड़िया थाने की पुलिस के मुताबिक, युवती की शिकायत पर आनंद सिंह निवासी विन्दोल विहटा, पटना (बिहार) के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया गया है। पीड़ित ने बताया कि वह 2014 से इंदौर में रह रही है। यहां एक सोल्यूशन कंपनी में काम के दौरान 2018 में उसकी पहचान आनंद से हुई। तब वह स्कीम नंबर 114 में किराए से रहता था।
हमारी दोस्ती हुई और बातचीत होने लगी। हम अक्सर ऑफिस के बाहर कॉफी हाउस में साथ जाने लगे। एक दिन आनंद ने कहा कि वह उसे पसंद करता है। शादी करना चाहता है। इसी बीच उसने दूसरी कंपनी जॉइन कर ली।
सीवी अपडेट के बहाने रूम पर बुलाकर किया रेप
युवती का कहना है कि आरोपी ने उसे भी नई कंपनी जॉइन करने की बात कही। बोला कि खालसा रूम में उसके रूम पर आ जाओ, तुम्हारा सीवी अपडेट कर देते हैं। यह अगस्त 2022 की बात है। वह उसके रूम पर पहुंची। आनंद ने रिलेशन बनाए और जल्द शादी की बात कही। इसके बाद वह उसके रूम पर आने लगा और कई बार गलत काम किया।
शादी बात करती, तो फाइनेंशियल प्रॉब्लम बताता
आनंद से जब भी शादी को लेकर बात करती तो वह फाइनेंशियल हालत खराब होने की बात करते हुए सब कुछ ठीक हो जाने की बात कर शादी का कहता। वह दो साल से इस तरह की बात कई बार कह चुका था। 13 अक्टूबर को आनंद रूम पर आया और उसने रेप किया। शादी की बात कही, तो टालते हुए चला गया। इसके बाद उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया। उससे कई बार कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं की। बाद में उसने शादी करने से इनकार कर दिया। परिवार को मामले की जानकारी देकर आरोपी पर मंगलवार को थाने में केस दर्ज कराया।
#परइवट #कपन #क #वरकर #स #रप #सथ #कम #कर #चक #आरप #सल #स #कर #रह #थ #शषण #Indore #News
#परइवट #कपन #क #वरकर #स #रप #सथ #कम #कर #चक #आरप #सल #स #कर #रह #थ #शषण #Indore #News
Source link