0

प्रियंका की कजिन सिस्टर मीरा चोपड़ा का दर्द: बोलीं- बॉलीवुड में आउटसाइडर फील होता है, थाली में परोसा हुआ जैसा कुछ नहीं मिला

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रियंका चोपड़ा की कजिन सिस्टर मीरा चोपड़ा ने साउथ इंडस्ट्री की कई फिल्मों में काम किया है। हालांकि, उनका बॉलीवुड करियर ज्यादा कुछ खास नहीं रहा। अब हाल ही में मीरा चोपड़ा ने एक पॉडकास्ट में अपने बॉलीवुड सफर को लेकर बात की। उन्होंने कहा, ‘मुझे बॉलीवुड में एक आउटसाइडर फील होता है।’

मीरो बोलीं- हमारी फैमिली काफी क्लोज थी

हिटफ्लिक पॉडकास्ट में मीरा चोपड़ा ने प्रियंका चोपड़ा संग अपने रिश्ते के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ‘हमारे पिता चचेरे भाई हैं। जब हम छोटे थे, हमारी फैमिली काफी क्लोज थी। हम लोग मिडिल क्लास से आते हैं। किसी ने नहीं सोचा था कि हम ग्लैमर की दुनिया में जाएंगे। जब प्रियंका ने इस फील्ड में एक मुकाम हासिल किया, तो उसने हम सभी के लिए रास्ता खोला। वरना, मुझे लगता है कि उस समय, कोई भी मिडिल क्लास से आने वाला व्यक्ति सिनेमा में अपना करियर नहीं बनाना चाहेगा।

बॉलीवुड इंडस्ट्री कल्ट जैसी है- मीरा चोपड़ा

मीरा ने कहा, ‘मैं जब बॉलीवुड में काम की तलाश कर रही थी, उस वक्त काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। मेरे लिए ऐसा बिल्कुल नहीं था कि मुझे सब कुछ एक थाली में परसों हुआ मिला हो। यह एक बिजनेस जैसा है। आपको यहां खुद अपने कनेक्शन बनाने पड़ते हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री कल्ट जैसी है। आपको यहां एक ग्रुप का हिस्सा बनना पड़ता है, ताकि आपको काम मिलता रहे। मैंने इस पर ध्यान नहीं दिया, इसलिए मुझे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

स्टार किड्स से भरा पड़ा है बॉलीवुड

मीरा आगे कहती हैं, ‘आज बॉलीवुड पूरी तरह से स्टार किड्स से भरा पड़ा है। हालांकि, इससे दिक्कत नहीं है। लेकिन अगर स्टार किड्स में एक्टिंग के कोई गुण नहीं है। फिर भी उन्हें लगातार प्रोजेक्ट मिलते हैं, तो इससे उनका नुकसान होता है, जो वास्तव में काबिल होते हैं।

तमिल फिल्म से शुरू किया था एक्टिंग का सफर

मीरा चोपड़ा अब तक हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और अंग्रेजी भाषाओं की कई सारी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। मीरा ने 2005 में तमिल फिल्म अनबे आरुइरे से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। दूसरी फिल्म बांगरम थी, जो तेलुगु भाषा में थी। इसके बाद विक्रम भट्ट की फिल्म 1920: लंदन से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके अलावा मीरा गैंग ऑफ घोस्ट्स, नास्तिक, सेक्शन 375 जैसे फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link
#परयक #क #कजन #ससटर #मर #चपड #क #दरद #बल #बलवड #म #आउटसइडर #फल #हत #ह #थल #म #परस #हआ #जस #कछ #नह #मल
2024-10-11 02:00:00
https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/priyanka-chopras-cousin-sister-calls-bollywood-a-cult-133783553.html