0

प्रियंका गांधी के फिलिस्तीन प्रेम ने पाकिस्तान को दिया भारत के खिलाफ मौका – India TV Hindi

पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फव्वाद चौधरी ने की प्रियंका गांधी की तारीफ।

Image Source : X
पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फव्वाद चौधरी ने की प्रियंका गांधी की तारीफ।

इस्लामाबादः प्रियंका गांधी वाड्रा के फिलिस्तीन प्रेम ने पाकिस्तान को भी भारत का मखौल उड़ाने का मौका दे दिया है। पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फव्वाद चौधरी ने प्रियंका गांधी के उस कदम की तारीफ की है, जिसमें वह संसद में फिलिस्तीन लिखा हुआ बैग लेकर गई थी। पाकिस्तान ने इसे प्रियंका गांधी का साहस करार दिया है और भारतीय सांसदों को अपमानजनक शब्दों से सूचित किया है। पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फव्वाद चौधरी ने अपने एक्स पर शेयर की गई पोस्ट में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया है, जिसे पढ़कर किसी भी भारतीय का खून खौल जाएगा।

प्रियंका के फिलिस्तीन प्रेम को लेकर पूर्व मंत्री फव्वाद चौधरी ने उनकी तारीफ करते लिखा, ” ऐसी उम्मीद  हम सिर्फ जवाहरलाल नेहरू जैसे महान स्वतंत्रता सेनानी की पोती से ही कर सकते हैं। उन्होंने पिग्मियों (यह बेहद अभद्र भाषा है) के बीच प्रियंका गांधी तनकर खड़ी हो गई हैं। यह शर्म की बात है कि आज तक किसी भी पाकिस्तानी संसद सदस्य ने ऐसा साहस नहीं दिखाया है। # धन्यवाद। अपने इस पोस्ट में फव्वाद चौधरी ने प्रियंका गांधी की वह तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वह फिलिस्तीन का बैग लिए संसद में खड़ी हैं। 

प्रियंका गांधी ने दिया दुश्मनों को हमले का मौका

प्रियंका गांधी के फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर संसद में प्रवेश करने के कदम ने दुश्मन पाकिस्तान को भी भारत पर हमले का मौका दे दिया। पाकिस्तान ने प्रियंका गांधी के इस कदम की जमकर सराहना की है। बता दें कि प्रियंका गांधी फिलिस्तीन से बहुत हमदर्दी रखती रही हैं। उन्होंने कई बार फिलिस्तीन में नरसंहार का मुद्दा उठाया है। साथ ही इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की भी आलोचना कर चुकी हैं। प्रियंका गांधी के इस कदम को भाजपा ने तुष्टीकरण की राजनीति करार दिया है। वहीं पाकिस्तान ने प्रियंका गांधी के इस कदम की हौसलाफजाई की है। 

 

Latest World News



Source link
#परयक #गध #क #फलसतन #परम #न #पकसतन #क #दय #भरत #क #खलफ #मक #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/asia/pakistan-reaction-on-priyanka-love-for-palestine-former-minister-fawad-chaudhary-praised-2024-12-17-1098542