0

प्रियंका राजावत होगी खंंडवा नगर निगम कमिश्नर: दो दिन पहले उपायुक्त सिटोले को मिले थे वित्तीय अधिकार – Khandwa News

प्रियंका राजावत होगी खंंडवा नगर निगम कमिश्नर।

प्रियंका राजावत खंंडवा नगर निगम की नई कमिश्नर होगी। दो साल बाद फिर से महिला महापौर के साथ महिला कमिश्नर को कमान मिली है। प्रियंका राजावत फिलहाल खरगोन डूडा में पदस्थ हैं। वह पहली बार खंंडवा में बतौर निगमायुक्त होगी।

.

गौरतलब है कि निगम आयुक्त नीलेश दुबे के कटनी स्थानांतरण के बाद उपायुक्त सचिन सिटोले को दो सप्ताह के लिए प्रभारी आयुक्त बनाया गया था, लेकिन उनके पास वित्तीय अधिकार नहीं थे। इधर, दिवाली से पहले मेयर अमृता यादव ने निगमकर्मियों के वेतन भुगतान को लेकर प्रभारी उपायुक्त सचिन सिटोले को वित्तीय अधिकार देने की अनुशंसा की थी। सिटोले को सोमवार को ही वित्तीय अधिकार मिले थे।

#परयक #रजवत #हग #खडव #नगर #नगम #कमशनर #द #दन #पहल #उपयकत #सटल #क #मल #थ #वततय #अधकर #Khandwa #News
#परयक #रजवत #हग #खडव #नगर #नगम #कमशनर #द #दन #पहल #उपयकत #सटल #क #मल #थ #वततय #अधकर #Khandwa #News

Source link