31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
स्वरा भास्कर को अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है। साल 2023 में बेटी को जन्म देने के बाद एक्ट्रेस को बॉडी शेमिंग का भी सामना करना पड़ा। हाल ही में स्वरा ने बॉडी शेमिंग को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि महिलाएं चाहे कुछ भी करें, कितना भी अच्छा काम करें, लेकिन फिर भी उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है।
महिलाओं की हर चीज पर नजर रखी जाती है- स्वरा
स्वरा भास्कर ने बीबीसी न्यूज इंडिया के साथ बातचीत के दौरान कहा- ‘जो महिलाएं पब्लिकली नजर आती हैं, खास तौर पर ग्लैमर की दुनिया में, उन्हें कभी भी अकेला नहीं छोड़ा जाता है। उनकी हर चीज पर नजर रखी जाती है कि वे क्या कर रही हैं, कैसे कर रही हैं।’
जो महिलाएं पब्लिकली नजर आती हैं, उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना ही पड़ता है।
बेटी को जन्म देने के बाद ऐश्वर्या की भी बॉडी शेमिंग की गई- स्वरा
स्वरा ने मदरहुड को लेकर कहा- ‘मुझे याद है कि ऐश्वर्या राय को भी उनकी बेटी आराध्या के जन्म के बाद सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था। क्योंकि प्रेग्नेंसी के बाद उनका वजन बढ़ गया था। उनकी बहुत खराब फोटोज क्लिक की गईं, और उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया। मुझे याद है उन्होंने कितने नॉर्मल तरीके से ये सब हैंडल किया था। अगर उनकी जगह कोई और होता तो शायद वो इन सब से नाराज हो जाता।’
स्वरा ने आगे कहा- ‘मुझे याद है कि ऐश्वर्या ने कहा था कि मैं बस अपने बच्चे के साथ अपनी लाइफ जी रही हूं, यही मेरी रियल लाइफ है। उन्होंने ट्रोलिंग का बहुत खूबसूरती से जवाब दिया। यह बात मुझे बहुत अच्छी लगी। मुझे लगा, वह दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला हैं। उन्होंने खूबसूरती के लिए खिताब जीता है। जब उन्होंने मदरहुड को नहीं छोड़ा, तो मैं कौन हूं?’
महिलाओं को ट्रोलिंग झेलनी पड़ती है- स्वरा
स्वरा ने महिलाओं को लेकर बात करते हुए कहा- ‘महिलाएं चाहे कुछ भी करें, कोई भी काम करें, उनको उसकी वैल्यू दिखानी पड़ती है। महिलाओं को किसी भी चीज पर जज कर लिया जाता है। उनका मजाक बनाया जाता है, और उन्हें ट्रोल किया जाता है। महिलाओं को इस आधार पर शर्मिंदा किया जाता है कि वे बच्चे के जन्म के बाद कितनी जल्दी वजन घटाती हैं।’
स्वरा ने साल 2023 में फहाद अहमद से शादी की थी।
स्वरा ने साल 2023 में दिया बेटी को जन्म
वर्कफ्रंट की बात करें तो स्वरा भास्कर काफी समय से किसी फिल्म या शो में नजर नहीं आई हैं। शादी के बाद से ही वह फिल्मों में एक्टिव नहीं हैं। एक्ट्रेस को लोग तनु वेड्स मनु और वीरे दी वेडिंग जैसी फिल्मों से जानते हैं। बता दें, 16 फरवरी 2023 में स्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद से शादी की थी। इसी साल उन्होंने बेटी राबिया को जन्म दिया था।
Source link
#परगनस #क #बद #वजन #बढन #पर #टरल #हई #थ #सवर #एकटरस #बल #ऐशवरयक #भ #बड #शमग #क #गई #लकन #उनहन #मदरहड #एजय #कय
2025-02-03 01:30:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fswara-bhaskar-spoke-about-body-shaming-134402395.html