4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अनुष्का शर्मा और उनके पति विराट कोहली शुक्रवार को प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन करने वृंदावन पहुंचे। इस दौरान उनके साथ बेटी वामिका और बेटा अकाय भी नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में अनुष्का और विराट को श्री प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज से आशीर्वाद लेते देखा जा सकता है। इतना ही नहीं महाराज जी के सामने पहुंचते ही दोनों ने सबसे पहले दंडवत प्रणाम भी किया।
श्री प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज से आशीर्वाद लेते हुए विराट और अनुष्का।
दोनों बच्चों अकाय-वामिका को गोद में लिए दिखे कपल।
प्रेमानंद महाराज के पास अनुष्का और विराट ने दंडवत होकर प्रणाम किया।
इसके बाद अनुष्का शर्मा प्रेमानंद जी महाराज से सवाल भी पूछती नजर आईं। एक्ट्रेस कहती हैं ‘आप बस मुझे प्रेमभक्ति दे दो’। इस पर स्वामी जी कहते हैं कि उन्हें खुशी है कि अपने-अपने करियर में इतनी ऊंचाइयों के बाद भी वे दोनों भगवान की भक्ति में लीन हैं।
वहीं, इस वीडियो में विराट कोहली की बेटी वामिका और बेटा अकाय भी नजर आ रहे हैं। लेकिन दोनों के चेहरे छिपाया गया है, क्योंकि कपल मीडिया के सामने अपने बच्चों को लाना नहीं चाहते हैं।
2023 में भी की थी मुलाकात विराट और अनुष्का बेटी वामिका के साथ साल 2023 में भी वृंदावन पहुंचे थे। वहां उन्होंने स्वामी प्रेमानंद महाराज के आश्रम में जाकर राधा रानी के दर्शन किए।. महाराज ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए राधा रानी की माला और चुन्नी भेंट की थी।
Source link
#परमनद #महरज #क #दरशन #करन #पहच #वरटअनषक #दन #बचच #अकयवमक #क #गद #म #लए #दख #कपल #एकटरस #न #कह #मर #बचच #क #भकत #परम #द
2025-01-10 09:35:08
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fvirat-kohli-anushka-sharma-visit-vrindavan-dham-with-children-to-meet-premanand-ji-maharaj-134269386.html