प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने करवाई पति की हत्या, पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार
बड़वानी में एक महिला ने शादीशुदा प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर डाली। इसके बाद खुद थाने पहुंच गई। बचने के लिए पुलिस के सामने लूट और हमले की कहानी गढ़ दी। गांव वालों के बयान और जांच के आधार पर सच सामने आया, तब पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस ने आरोपी म
.
पुलिस के मुताबिक 30 नवंबर की रात आशाग्राम बाइपास रोड पर कुछ लोगों ने मोहन काग (40) पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। मोहन की पत्नी सारिका (33) ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसी मामले में पुलिस ने नवीन (26) पिता सुरेश बर्फा निवासी न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बड़वानी, कपिल (27) पिता देवसिंह डोडवे निवासी धार, सारिका (33) पति मोहन काग, निवासी बायपास रोड बड़वानी और करण (25) पिता प्रभात नर्गेश जाति भिलाला निवासी धार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी पर एसपी जगदीश डावर ने 10 हजार रुपए के इनाम की घोषणा भी की थी।
दैनिक भास्कर ने इस मामले की तह तक जाने के लिए एसपी जगदीश डावर से बात की।
एसपी जगदीश डावर ने किया मामले का खुलासा
पहले वो कहानी, जो महिला ने थाने में बताई
1 दिसंबर की सुबह सारिका थाने पहुंची। बताया- ‘वह अपने पति मोहन के साथ डाकोरजी किराणा दुकान चलाती है। उन्होंने किसी को रुपए उधार दिए थे। 30 नवंबर की रात उससे रुपए लेने थे। जिद करके पति के साथ चली गई। दोनों बाइक से कुक्षी रोड कसरावद पुल तरफ निकल गए। आगे जाकर एक ढाबे के पास पति ने बाइक रोक दी। मुझे ढाबे से थोड़ी दूर खड़ा करके किसी व्यक्ति से रुपए 50 हजार रुपए लिए।
लौटते समय पति ने बताया कि उधारी के 50 हजार रुपए मिल गए हैं। बातचीत करते हुए आशाग्राम चौराहा के आगे पहुंचे। इसी दौरान पीछे से बाइक सवार नकाबपोश तीन बदमाशों ने पति के सिर पर डंडा मारा। हम दोनों अनियंत्रित होकर गिर गए। इधर, तीनों बदमाश भी गिर गए। बाद में बदमाशों ने पति को पकड़ लिया। इसके बाद लोहे की रॉड से सिर पर कई बार वार किए। इसके बाद लोअर की जेब में से 50 हजार रुपए छीनकर भाग गए।
जब खुद पति को बचाने गई, तो बदमाशों ने उसके साथ भी झूमाझटकी और मारपीट की। इसके बाद बदमाश कसरावद पुलिया की तरफ भाग गए। वहां से निकल रहे राहगीर ने डायल 108 पर काॅल करके एंबुलेंस बुलाई, जो जिला अस्पताल लेकर आई। यहां डॉक्टरों ने पति मोहन को मृत घोषित कर दिया।’
पत्नी के अवैध संबंधों के बारे का खुलासा
शुरुआती जांच में पुलिस भी मानकर चल रही थी कि लूट के लिए ही हत्या की गई है। पुलिस ने क्राइम सीन पर जाकर सीन को रिक्रिएट करने की कोशिश भी की। जांच के दौरान पुलिस ने परिवार के सदस्यों को मोहल्ले के लोगों से पूछताछ की। पता चला कि महिला के अवैध संबंध पड़ोस में रहने वाले नवीन बर्फा से हैं। नवीन बेकरी की दुकान चलाता है। इसके बाद पुलिस की शक की सुई सारिका पर आकर टिक गई। मंगलवार को पुलिस ने नवीन को पकड़कर पूछताछ की। पूछताछ में नवीन ने सारी कहानी बता दी। नवीन की निशानदेही पर पुलिस ने कपिल और करण को भी गिरफ्तार कर लिया।
मृतक मोहन और उसकी पत्नी आरोपी सारिका
सख्ती से पूछताछ में कबूला जुर्म
एसपी जगदीश डावर ने विशेष पुलिस टीम गठित की। साथ ही, थाना प्रभारी दिनेशसिंह कुशवाह को अज्ञात आरोपियों का पता कर शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। जांच में पता चला कि सारिका और गांव के लोगों के बयानों में विरोधाभास मिला। पुलिस का शक यकीन में बदल गया। पुलिस ने सारिका को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की, तो वह टूट गई। उसने सारी कहानी बता दी।
कहा– पति को प्रेम संबंध के बारे में पता चल गया
पुलिस पूछताछ में सारिका ने बताया, ‘एक साल से पड़ोस में दुकान होने के कारण नवीन से दोस्ती हो गई। पति मोहन की गैर मौजूदगी में वह घर भी आता-जाता था। कुछ महीने पहले मोहन काग को दोनों के प्रेम संबंध के बारे में पता चल गया था। इस बात पर झगड़ा भी होने लगा। उसने नवीन को यह बात बताई। इसके बाद आठ दिन पहले ही मोहन को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।
प्लान के तहत 30 नवंबर की रात उसने आशाग्राम रोड बाइपास चौराहे के पास जहां अंधेरा रहता है, वहां पति मोहन के साथ बाइक से गई। नवीन ने वारदात में अपने चार साथियों को भी मिला लिया। चारों लाेग नवीन के यहां खेत पर काम करते हैं। पति के साथ बाइक पर जाने से पहले सारिका ने नवीन और उसके साथियों को बुला लिया था।
पुलिस ने आरोपी महिला, उसके प्रेमी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, दो आरोपी अभी भी फरार हैं।
दुकान के साथ ड्राइवरी भी करता था मोहन
मोहन काग की खंडवा- बड़ौदा हाइवे पर किराना दुकान है। वह दुकान के साथ स्कूल की बस भी चलता था। मेहनत कर बाइपास पर ही कॉम्प्लेक्टस बनाकर उसी में किराना दुकान चला रहा था। मोहन के दो भाई हैं। कैलाश और रोहित कैलाश पेशे से ड्राइवर हैं। वहीं, रोहित मोटर वायडिंग का काम करता है। बड़ी बेटी 11वीं, जबकि छोटी बेटी 9वीं में पढ़ती है। वहीं, आरोपी नवीन धार के गंधवानी का रहने वाला है। करीब एक साल से बड़वानी में रह रहा है। न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मकान भी खरीदा है। उसकी मोहन के घर के पास बेकरी की दुकान थी। उसके भी दो बच्चे हैं।
आरोपियों की गिरफ्तारी पर घोषित था 10 हजार का इनाम
एसपी जगदीश डावर ने बताया कि मामले में मोहन की पत्नी मास्टरमाइंड है। पुलिस ने महिला, उसके प्रेमी नवीन और अन्य दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया। बाकी दो आरोपी फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है।
#परम #क #सथ #मलकर #पत #क #कतल #फर #पहच #थन #पलस #क #द #लट #और #हमल #क #झठ #कहन #मसटरमइड #महल #समत #चर #आरप #गरफतर #Barwani #News
#परम #क #सथ #मलकर #पत #क #कतल #फर #पहच #थन #पलस #क #द #लट #और #हमल #क #झठ #कहन #मसटरमइड #महल #समत #चर #आरप #गरफतर #Barwani #News
Source link