0

प्रेमी ने ही पीट-पीटकर की थी महिला की हत्या: साथ रहने की कर रही थी जिद; जमुनिया के जंगल में मिला था शव – Chhindwara News

दो दिन पहले जमुनिया के जंगल में एक महिला का शव पड़ा मिला था। बुधवार को पुलिस ने मामले का खुलासा किया। महिला की हत्या उसके प्रेमी ने ही लाठी-डंडे से पीट-पीटकर की थी। महिला का शव जंगल में फेंककर उसका मोबाइल लेकर भाग गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर

.

मामला अमरवाड़ा थाना के ग्राम जमुनिया का है। अमरवाड़ा टीआई राजेंद्र धुर्वे ने बताया कि 30 दिसंबर को जमुनिया के जंगल में एक महिला मृत अवस्था में मिली थी, जिसके सिर में चोट के निशान थे, उसकी शिनाख्त जमुनिया निवासी विनीता पति सिनोद धुर्वे ( 39) के रूप में हुई थी। मृतका के पास से मोबाइल फोन गायब था, जिसके आधार पर पुलिस ने जब छानबीन की तो पता चला कि गांव में रहने वाले संतोष यादव के साथ प्रेम संबंध था। महिला अंतिम बार भी उसी के साथ देखी गयी थी, संदेह के आधार पर संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने हत्या की वारदात को कबूल कर लिया ।

5 साल से थे अवैध संबंध

दरअसल, मृतिका अपने पति को छोड़कर रह रही थी। 5 साल से वह संतोष यादव के साथ में प्रेम संबंध में थी। आरोपी का कहना था कि विनीता उसे अपने साथ रहने का दबाव बना रही थी, जिसके कारण उसने उसे जंगल बुलाया लकड़ी से मारपीट कर हत्या कर दी। इसके बाद शव को साड़ी से ढककर मृतिका का मोबाइल साथ में लेकर वहां से भाग गया।

आरोपी संतोष यादव पिता भैयालाल यादव उम्र 42 साल निवासी ग्राम जमुनिया चौकी सिंगोडी थाना अमरवाडा को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से घटना में प्रयुक्त लकड़ी और मृतिका का मोबाइल जब्त किया है।

#परम #न #ह #पटपटकर #क #थ #महल #क #हतय #सथ #रहन #क #कर #रह #थ #जद #जमनय #क #जगल #म #मल #थ #शव #Chhindwara #News
#परम #न #ह #पटपटकर #क #थ #महल #क #हतय #सथ #रहन #क #कर #रह #थ #जद #जमनय #क #जगल #म #मल #थ #शव #Chhindwara #News

Source link