0

प्रेमी से बहस के बाद बिल्डिंग से कूदी स्टूडेंट: इंदौर में शादी का झांसा देकर रेप का केस दर्ज कराया; पहले गिरने की बात कही थी – Indore News

इंदौर में 17 अक्टूबर 2024 को बिल्डिंग से निजी कॉलेज की छात्रा के गिरने के मामले में ट्विस्ट आया है। घटना के करीब डेढ़ महीने बाद पुलिस के पास पहुंची छात्रा ने अपने प्रेमी के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया है। उसने बताया कि प्रेमी से छत पर विवाद के बाद वह

.

विजय नगर पुलिस ने 24 साल की एमबीए छात्रा की शिकायत पर दीपेश पुत्र प्रसन्न जैन निवासी सिविल लाइन्स, ललितपुर के खिलाफ शादी का झांसा देकर रेप का केस दर्ज किया है। उसे हिरासत में ले लिया गया है।

दरअसल, 17 अक्टूबर को इंदौर के विजयनगर इलाके में गोल्डन गेट के पास युवती बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से नीचे आ गिरी थी। ग्राउंड फ्लोर पर बनी दुकान के शेड पर गिरने की वजह से उसकी जान बच पाई। वह यहां अपने दोस्त दीपेश जैन से मिलने आई थी।

कॉलेज में पढ़ाई के दौरान हुई मुलाकात पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कॉलेज में एमबीए की पढ़ाई के दौरान दीपेश से उसकी पहचान हुई। दीपेश उसका सीनियर है। बातचीत बढ़ी तो दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे। एक दिन दीपेश ने शादी का प्रस्ताव रखा। उसने कहा- मैं अपने घर वालों को मना लूंगा। तुम अपने माता-पिता से बात कर लेना।

सितंबर 2022 में दीपेश ने छात्रा को अंकुर पैलेस में किराए के फ्लैट में बुलाया। यहां संबंध बनाने की जिद की। इनकार करने पर जल्द शादी करने का वादा किया और संबंध बनाए। इसके बाद कई बार फ्लैट पर मिलने के दौरान ऐसा किया। शादी की बात आने पर वह माता-पिता से बात करने का बोलकर टाल देता।

दीपेश जैन युवती का सीनियर है। उसने शादी का झांसा देकर कई बार संबंध बनाए।

परिवार से तीन बार ललितपुर में मिलवाया पीड़िता ने बताया कि दीपेश के कहने पर वह तीन बार उसके पारिवारिक कार्यक्रमों में ललितपुर गई। उसकी फैमिली के लोगों से मिली। 13 अक्टूबर को विजयनगर स्थित शिव सागर अपार्टमेंट में दीपेश ने मिलने बुलाया। दीपेश रिलेशन बनाने के लिए जिद करने लगा तो युवती ने पहले शादी करने की बात कही। कहा कि मेरे माता-पिता मान गए हैं। तुम्हारे कब मानेंगे?

दीपेश ने कहा कि उसके माता-पिता नहीं मान रहे। कास्ट का इश्यू आ रहा है। वे नीचे की कास्ट में शादी नहीं करेंगे। इस पर छात्रा ने कहा- अगर पता था कि माता-पिता नहीं मानेंगे तो बात इतनी आगे नहीं बढ़ानी थी। तब उसने माता-पिता को मनाने की कोशिश करने की बात कही।

युवती इसी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से नीचे गिरी थी।

युवती इसी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से नीचे गिरी थी।

विवाद होने पर झूमा-झटकी में गिरी पीड़िता ने आगे बताया कि 17 अक्टूबर को वह फिर दीपेश से मिलने पहुंची। दीपेश ने यहां बात करने से इनकार कर दिया। कहा- तुमसे बात नहीं करना और न ही शादी करना चाहता हूं। तुम्हारे साथ टाइप पास कर रहा था।

दोनों में जमकर बहस हुई। पीड़िता अपनी मां को कॉल करने टैरेस पर गई। पीछे से दीपेश आ गया। उसने अपशब्द कहे। दोनों के बीच झूमाझटकी हुई। इसी बीच वह नीचे कूद गई। जिससे कमर और अन्य जगहों पर चोट लगी। दीपेश ने ही उसे लोगों की मदद से वीके अस्पताल में भर्ती कराया।

डॉक्टरों ने बेड रेस्ट की सलाह दी इसलिए थाने पर शिकायत नहीं कर पाई। ठीक होने के बाद माता-पिता के साथ थाने आकर शिकायत की।

#परम #स #बहस #क #बद #बलडग #स #कद #सटडट #इदर #म #शद #क #झस #दकर #रप #क #कस #दरज #करय #पहल #गरन #क #बत #कह #थ #Indore #News
#परम #स #बहस #क #बद #बलडग #स #कद #सटडट #इदर #म #शद #क #झस #दकर #रप #क #कस #दरज #करय #पहल #गरन #क #बत #कह #थ #Indore #News

Source link