प्रेस्टीज भोपाल में अभिमुखीकरण-2024 कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया। जिसमें राज्य फार्मेसी परिषद के अध्यक्ष संजय जैन ने फार्मेसी क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों के बारे में छात्रों को जानकारी दी, जबकि सीओओ आयुष गोस्वामी ने फार्मेसी उद्योग की कार्यप्र
.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि नरेंद्र शिवाजी पटेल( स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्री) ने छात्रों को अपने प्रोत्साहक और मार्गदर्शक शब्दों से प्रेरित भी किया।
फार्मेसी प्राचार्य डॉ. रीनू यादव,मुख्य अतिथि नरेंद्र शिवाजी पटेल और समूह निदेशक डॉ. अनिल बाजपेयी।
पहले वर्ष के छात्रों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में समूह अध्यक्ष दवीश जैन और हिमांशु जैन ने छात्रों को अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने छात्रों से अपने कर्तव्यों और कड़ी मेहनत को प्राथमिकता देने की अपील की। वहीं फार्मेसी की प्राचार्य डॉ. रीनू यादव ने फार्मेसी नैतिकता और प्रथाओं के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम का सफल समन्वयन प्रोफेसर अभिषेक कुमार और प्रोफेसर मनोज चिंचोलकर ने किया। कार्यक्रम में सभी संकाय सदस्य, छात्र और उनके माता-पिता ने हिस्सा लिया।
#परसटज #भपल #क #अभमखकरण2024 #ड #बजपय #न #कह #कड #महनत #क #कई #वकलप #नह #ह #Bhopal #News
#परसटज #भपल #क #अभमखकरण2024 #ड #बजपय #न #कह #कड #महनत #क #कई #वकलप #नह #ह #Bhopal #News
Source link