प्राेफेसर पर फायरिंग करने वाला हमलावर संतोष बरार हजीरा थाना पुलिस के हाथ लगा।
ग्वालियर में प्रोफेसर पर फायरिंग करने वाला एक बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आया है। सोमवार को कार-बाइक की भिड़ंत के बाद बाइक सवार बदमाशों ने ट्रिपल आईटीएम संस्थान के प्रोफेसर पर फायरिंग कर कार पर पथराव कर दिया था। दिनदहाड़े गोलीबारी से दहशत का माहौल था।
.
पुलिस ने नकाबपोश हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। मंगलवार रात पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है, जबकि दो की तलाश में दबिश दी जा रही है।
पुलिस पकड़े गए आरोपी को हजीरा थाना लेकर पहुंची है और रात को उससे पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने CCTV फुटेज से बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर सर्च कर इस आरोपी को पकड़ा है। फरार आरोपियों की पहचान हो गई है और उनका आपराधिक रिकॉर्ड है।
हजीरा थाना प्रभारी शिव मंगल सिंह सेंगर ने बताया
प्रोफेसर संतोष सिंह जब लंच करने जा रहे थे तो उनकी कार में बाइक सवार दो बदमाशों ने टक्कर मार दी। टक्कर से कार में नुकसान हो गया था तो उन्होंने एक युवक को पकड़ लिया और उससे बात कर रहे थे तभी उसने अपने साथी को फोन किया और हर्जाना देने आने को कहकर बुलाया। इसके बाद दो युवक बाइक से आए और आते ही बगैर बातचीत किए उन्होंने ताबड़तोड़ चार फायर किए। जिसमें दो गोली उनके टायर में लगीं और टायर फट गए, दो गोली उनके पास से निकलीं। वारदात के बाद आरोपी भाग निकले थे।
प्रोफेसर पर फायरिंग करते बदमाश।
CCTV फुटेज से पहचान कर किया गिरफ्तार
जहां पर घटना घटित हुई थी, वहां पर CCTV कैमरे लगे थे, जिनमें मिले फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच की तो आगे एक पेट्रोल पंप के कैमरों में बाइक का नंबर आ गया। बाइक के नंबर की जांच के आधार पर पुलिस मोतीझील निवासी संतोष नार्वे के घर पहुंची क्योंकि बाइक उसके नाम थी।
उसे लेकर पुलिस थाने पहुंची तो पता चला कि दो साल पहले उसने बाइक बेच दी थी और इसका पता चलते ही पुलिस बजाज एजेंसी पहुंची, लेकिन शाम को रिकार्ड नहीं मिला तो सुबह पुलिस एजेंसी पहुंची और जानकारी की तो पता चला कि बाइक संतोष बरार निवासी डीडी नगर की है।
इसका पता चलते ही प्रधान आरक्षक अनिल गुप्ता, आरक्षक विनोद शर्मा, अरूण, करण, अशोक सिंह डीडी नगर पहुंचे, लेकिन आरोपी नहीं मिला। मंगलवार रात पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी संतोष बरार को हिरासत में लिया है। पुलिस अब उसके फरार साथी की तलाश में दबिश दे रही है।
सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया-
प्रोफेसर पर फायरिंग करने वाले एक आरोपी को हजीरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसके अन्य साथियों की तलाश में पुलिस दबिश दी जा रही है। जल्द फरार आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें-
ग्वालियर में प्रोफेसर पर फायरिंग का VIDEO
हजीरा थाना में मामला दर्ज कराने जाते हुए प्रोफेसर संतोष राठौर।
ग्वालियर में सोमवार दोपहर बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े एक प्रोफेसर पर गोलियां चला दीं। इतना ही नहीं प्रोफेसर की कार पर पथराव भी कर दिया। झगड़ा बाइक और कार टकराने पर हुआ था। पूरी खबर यहां पढ़ें…
#परफसर #पर #फयरग #करन #वल #एक #पकडय #द #क #तलश #कर #स #बइक #टकरन #पर #हआ #थ #ववद #दनदहड़ #क #थ #गलमर #Gwalior #News
#परफसर #पर #फयरग #करन #वल #एक #पकडय #द #क #तलश #कर #स #बइक #टकरन #पर #हआ #थ #ववद #दनदहड़ #क #थ #गलमर #Gwalior #News
Source link