0

प्लेन क्रैश हादसे के जिम्मेदार लोगों को सजा देंगे पुतिन: अजरबैजान ने कहा था- रूस ने हमारा प्लेन गिराया, अब 3 मांगें माने

3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने विमान हादसे का सच छुपाने के लिए रूस की आलोचना की। - Dainik Bhaskar

अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने विमान हादसे का सच छुपाने के लिए रूस की आलोचना की।

अजरबैजान एयरलाइंस का विमान 25 दिसंबर को क्रैश हो गया। इसमें 38 लोगों की मौत हो गई। अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने इस हादसे का जिम्मेदार रूस को ठहराया था। हालांकि, अब रूस ने अजरबैजान से वादा किया है कि वह प्लेन क्रैश के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा जरूर दिलाएगा।

अजरबैजान के महाधिवक्ता ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी कि रूस की जांच एजेंसी ने उनसे वादा किया है कि दोषियों को सजा दिलाई जाएगी।

महाधिवक्ता ने कहा- हम साफ तौर पर कह सकते हैं कि प्लेन को रूस की ओर से मार गिराया गया है। हालांकि हम ये नहीं कह रहे हैं कि रूस ने ऐसा जानबूझकर किया है, लेकिन ऐसा उन्हीं की ओर से किया गया है।

इससे पहले रूस ने अजरबैजान से विमान हादसे को लेकर माफी मांगी थी लेकिन यह नहीं माना था कि इस हादसे की वजह उनका एयर डिफेंस मिसाइल था।

पुतिन की माफी के बाद भी रूस से नाराज अजरबैजान राष्ट्रपति अलीयेव ने रूस पर मामले को कवर अप करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि रूस ने काफी समय तक मामले को दबाए रखा और अब रूसी अधिकारी इस पूरे हादसे को कवर अप करने की कोशिश कर रहे हैं।

अलीयेव ने अजरबैजान प्लेन क्रैश को लेकर रूस से तीन मांगें रखी हैं। उन्होंने कहा-

QuoteImage

सबसे पहले, रूसी पक्ष को अजरबैजान से माफी मांगनी चाहिए। दूसरा, उसे अपनी गलती माननी चाहिए। तीसरा, दोषियों को सजा देने के साथ ही रूस को अजरबैजान सरकार, मृतकों के परिजन और घायल यात्रियों को मुआवजा देना चाहिए।

QuoteImage

अलीयेव ने कहा कि पहली मांग ‘पहले ही पूरी हो चुकी है’ क्योंकि पुतिन ने माफी मांग ली है, लेकिन बाकी दो मांगें अभी भी बाकी हैं। इससे पहले पुतिन ने हादसे को ‘दुखद घटना’ बताया था।

रूस पर क्यों लगा था विमान को क्रैश कराने का इल्जाम?

रूसी सैन्य ब्लॉगर यूरी पोडोल्याका ने न्यूज एजेंसी AFP से कहा कि विमान के मलबे में देखे गए छेद एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम से हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि नुकसान से पता चलता है कि प्लेन गलती से किसी एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम से टकराया होगा।

डिफेंस एक्सपर्ट जेम्स जे मार्लो ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्हें जानकारी मिली है कि जब ये हादसा हुआ तब रूसी डिफेंस सिस्टम ग्रोजनी में यूक्रेनी ड्रोन को इंटरसेप्ट कर रहे थे। अगर ये सच है तो हो सकता है कि डिफेंस सिस्टम ने प्लेन को ड्रोन समझ लिया हो और गलती से हमला कर दिया हो।

क्रैश के बाद प्लेन के एक टुकड़े में कई छेद दिखाई दिए थे। जिसके बाद इस पर फायरिंग की आशंका जताई गई थी।

क्रैश के बाद प्लेन के एक टुकड़े में कई छेद दिखाई दिए थे। जिसके बाद इस पर फायरिंग की आशंका जताई गई थी।

प्लेन क्रैश को लेकर पहले की थ्योरीज

1. पक्षी टकराने से ऑक्सीजन सिलेंडर फटा: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन के एक पक्षी के टकराने से उसके ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया, जिससे प्लेन क्रैश हुआ था। हालांकि तब भी इस थ्योरीज पल सवाल उठ रहे थे। दरअसल, इससे जुड़ी फुटेज में प्लेन में क्रैश के बाद ही आग लगती दिख रही थी। उससे पहले आग या धुआं दिखाई नहीं दे रहा था।

2. तकनीकी खराबी: कजाकिस्तान के अधिकारियों ने कहा था कि वे कुछ तकनीकी खराबियों के एंगल से भी क्रैश जांच कर रहे हैं।

क्रैश हुए विमान एम्ब्रेयर 190 को जानें

एम्ब्रेयर 190 दो जेट इंजन वाला विमान है। इसे रीजनल एयर कनेक्टिविटी यानी ये कम दूरी के लिए इस्तेमाल किया जाता है। नैरो बॉडी के इस विमान को 2004 में लॉन्च किया गया था। अगले साल यानी 2005 में इसकी कॉमर्शियल उड़ानें शुरू हुई थीं।

अलग-अलग सिटिंग अरेंजमेंट के मुताबिक इसमें यात्री और क्रू मेंबर मिलाकर 90 से 98 लोग सफर कर सकते हैं। यह विमान सिंगल-आइल है यानी इसमें दोनों तरफ सीट्स और बीच में गैलरी होती है। एम्ब्रेयर 190 जेट में दो टर्बोफैन इंजन लगे होते हैं, जिससे यह 4000 KM जितनी लंबी दूरी तय कर सकता है।

———————————–

प्लेन क्रैश से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

अजरबैजान प्लेन क्रैश पर पुतिन की माफी, जिम्मेदारी नहीं ली:रूसी अधिकारी बोले- यूक्रेन पर जवाबी कार्रवाई के वक्त हमारे एयरस्पेस में था प्लेन

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने शनिवार को अजरबैजान के प्लेन क्रैश पर माफी मांगी है। पुतिन ने अजरबैजान के राष्ट्रपति से कहा कि हादसा उनके एयरस्पेस में हुआ इसके लिए उन्हें दुख है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Source link
#पलन #करश #हदस #क #जममदर #लग #क #सज #दग #पतन #अजरबजन #न #कह #थ #रस #न #हमर #पलन #गरय #अब #मग #मन
https://www.bhaskar.com/international/news/russia-vows-to-punish-those-responsible-for-the-tragic-incident-134209932.html