0

फरहान अख्तर के पिता बनने की खबर अफवाह: शबाना आजमी ने किया कंफर्म, दावा था- दूसरी पत्नी शिबानी प्रेग्नेंट हैं

6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर के तीसरी बार पिता बनने की खबर अफवाह है। इस बात की पुष्टि एक्ट्रेस शबाना आजमी ने की है। दरअसल, हाल ही में खबर आई थी कि फरहान की दूसरी पत्नी शिबानी दांडेकर मां बनने वाली हैं।

शबाना आजमी ने ईटाइम्स से बातचीत में कहा कि प्रेग्नेंसी की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। फरहान और शिबानी बच्चे की प्लानिंग भी नहीं कर रहे हैं।

2022 में फरहान ने शिबानी से शादी की थी

फरहान ने 2022 में शिबानी दांडेकर से शादी की थी। शादी से पहले दोनों 4 साल तक रिलेशनशिप में थे और लिव इन भी रहे थे। दोनों ने 2018 में अपना रिश्ता ऑफिशियल किया था।

पहली शादी से दो बेटियों के पिता हैं फरहान

फरहान की शिबानी से दूसरी शादी है। उन्होंने पहली शादी हेयर स्टाइलिस्ट अधुना से 2000 में की थी। इस शादी से उन्हें दो बेटियां भी हैं। फरहान और अधुना ने 2017 में तलाक ले लिया था।

तस्वीर में एक्स वाइफ अधुना के साथ फरहान अख्तर।

तस्वीर में एक्स वाइफ अधुना के साथ फरहान अख्तर।

फरहान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे आने वाले समय में फिल्म 120 बहादुर में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी 1962 के भारत-चीन युद्ध की पृष्ठभूमि पर बेस्ड है। फिल्म में फरहान मेजर शैतान सिंह के किरदार में नजर आएंगे।

वहीं, फरहान की डायरेक्टोरियल फिल्म डॉन 3 भी इसी साल रिलीज होने वाली है। फिल्म में रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं। फरहान फिल्म जी ले जरा को लेकर भी चर्चा में हैं। हालांकि फिल्म की रिलीज या मेकिंग से जुड़ी कोई भी पुख्ता जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

Source link
#फरहन #अखतर #क #पत #बनन #क #खबर #अफवह #शबन #आजम #न #कय #कफरम #दव #थ #दसर #पतन #शबन #परगनट #ह
2025-01-09 09:12:40
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Ffarhan-akhtar-is-not-becoming-a-father-for-the-third-time-134263612.html