0

फरार स्थायी वारंटी को पुलिस ने पकड़ा: कई दिनों से न्यायालय पेश नहीं हो रहा था – Barwani News

ऑपरेशन हवालात के तहत बड़वानी पुलिस ने फरार स्थायी वारंटी झंझाड पिता पारसिया को ग्राम बोम्या से गिरफ्तार किया है।

.

बताया गया कि न्यायालय के प्रकरण में धारा 25 (1-बी) आयुध अधिनियम में आरोपी झंझाड पिता पारसिया (38) निवासी ग्राम बोम्या कई दिनों से न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहा था। जिसका न्यायालय बड़वानी ने स्थायी वारंट जारी किया था। इसके तहत एक दिन पूर्व पुलिस ने मुखबिर सूचना पर वारंटी झंझाड को ग्राम बोम्या से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया है।

कार्रवाई में निरीक्षक दिनेशसिंह कुशवाह, प्रधान आरक्षक अजमेरसिंह रावत, आरक्षक हितेंद्र, संतोष व अजय शामिल रहे।

इस वर्ष अब तक 449 वारंटी गिरफ्तार

एसपी जगदीश डावर के दिशा निर्देश में फरार वारंटियों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन हवालात चलाया जा रहा है। एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को लंबे समय से फरार चल रहे स्थायी, फरारी और गिरफ्तार वारंटियों की धरपकड़ के निर्देश दिए हैं। इस वर्ष 1 जनवरी से अब तक अभियान के तहत पुलिस ने 449 फरार स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया है। इन वारंटियों पर 9 लाख 23 हजार रुपए का इनाम घोषित था।

पुलिस ने बताया कि एसपी के निर्देशन में एएसपी अनिल पाटीदार और एसडीओपी दिनेशसिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दिनेश सिंह कुशवाह ने स्थायी वारंटीयों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है।

#फरर #सथय #वरट #क #पलस #न #पकड़ #कई #दन #स #नययलय #पश #नह #ह #रह #थ #Barwani #News
#फरर #सथय #वरट #क #पलस #न #पकड़ #कई #दन #स #नययलय #पश #नह #ह #रह #थ #Barwani #News

Source link