परिजनों की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई की है।
उज्जैन में एक अवैध क्लिनिक में फर्जी महिला डॉक्टर ने एक प्रसूता की डिलीवरी कराई। इस दौरान नवजात की मौत हो गई। मामले में दलाल महिला और फर्जी डॉक्टर दोनों फरार हो गए हैं।
.
सदावल में रहने वाले संजू मालवीय की पत्नी को उनकी सास श्यामू बाई चरक अस्पताल लेकर आई थीं। अस्पताल के बाहर रिश्तेदार माया मालवीय ने पांड्याखेड़ी स्थित एक क्लिनिक में नॉर्मल डिलीवरी का आश्वासन दिया। क्लिनिक में तैयबा शेख ने 10 हजार रुपए लेकर डिलीवरी कराई।
नवजात की हालत बिगड़ने पर उसे आईसीयू में भर्ती करने के बहाने चरक अस्पताल ले जाया गया। वहां नवजात की मौत हो गई। प्रसूता को भी चरक अस्पताल में छोड़कर दलाल माया फरार हो गई। जब तैयबा शेख को फोन किया गया तो उसने भी फोन बंद कर लिया और क्लिनिक से भाग गई।
परिजनों की शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की है। डॉ. विक्रम रघुवंशी के नेतृत्व में टीम ने क्लिनिक की जांच की। जांच में पाया गया कि क्लिनिक के पास न तो संचालन का लाइसेंस था और न ही तैयबा शेख के पास डिलीवरी कराने के लिए आवश्यक योग्यता के दस्तावेज थे। इसके बाद क्लिनिक को सील कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डॉ. विक्रम रघुवंशी के नेतृत्व में टीम ने क्लिनिक की जांच की गई।

क्लिनिक को सील कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
#फरज #कलनक #म #महल #क #डलवर #स #नवजत #क #मत #उजजन #म #दलल #न #हजर #म #क #थ #डल #फरज #डकटर #फरर #कलनक #सल #Ujjain #News
#फरज #कलनक #म #महल #क #डलवर #स #नवजत #क #मत #उजजन #म #दलल #न #हजर #म #क #थ #डल #फरज #डकटर #फरर #कलनक #सल #Ujjain #News
Source link