0

फर्जी दस्तावेज से जमीन बेची: जांच के दौरान सामने आया दूसरा मामला, केस – Ujjain News

नीलगंगा थाना क्षेत्र में इंदौर के एक बदमाश ने फर्जी दस्तावेजों से जमीन का नामांतरण करवाया और जमीन भी बेच दी। बदमाश से जुड़ी एक अन्य शिकायत की जांच के दौरान यह मामला सामने आया है। पुलिस ने बदमाश के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उस

.

नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया चिंतामण रोड पर लालपुल के पास कृषि भूमि हलका क्रमांक-5 सर्वे क्रमांक 3387/1 की करीब सवा बीघा जमीन है। इस जमीन को 1963-64 के दौरान खरीदा गया था लेकिन बाद में इसके मालिक की मृत्यु हो गई।

जमीन का कोई वारिस भी सामने नहीं आया। इंदौर के बदमाश बंसीलाल पिता सीताराम ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खुद को इस जमीन का वारिस बताते हुए 17 मार्च 2020 से 15 मार्च 2021 के बीच जमीन का नामांतरण अपने नाम करवा लिया। फर्जी दस्तावेजों से जमीन का अपने नाम नामांतरण करवाने के बाद बदमाश बंसीलाल ने जमीन को करीब 40 लाख रुपए में बालाजी एसोसिएट्स को बेच भी दिया। रजिस्ट्री 15 लाख में करवाई गई थी।

आरोपी जल्द होगा गिरफ्तार

बदमाश विश्वविद्यालय के समीप फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमीन का अपने नाम नामांतरण करवा चुका है। इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस उसे पहले गिरफ्तार भी कर चुकी है। इसी मामले में पुलिस ने उसके नाम से नामांतरण की गई जमीनों की जानकारी मांगी थी।

जांच के दौरान चिंतामण मार्ग पर लालपुल के पास भी एक जमीन पर उसके नामांतरण की जानकारी सामने आई। नीलगंगा थाना प्रभारी तरुण कुरील ने बताया पूर्व में हुई शिकायत की जांच के दौरान एक और जमीन का फर्जी तरीके से नामांतरण कर जमीन बेचने की जानकारी सामने आई है। आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

#फरज #दसतवज #स #जमन #बच #जच #क #दरन #समन #आय #दसर #ममल #कस #Ujjain #News
#फरज #दसतवज #स #जमन #बच #जच #क #दरन #समन #आय #दसर #ममल #कस #Ujjain #News

Source link