लोगों ने बाइक से पीछा कर कार को घेराबंदी कर रोका और युवक को बचाने कार को पलटा दिया। लहुलुहान युवक की हालत देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। गुस्साई भीड़ ने कार चालक को जमकर पीटा। वहीं कार की टक्कर से घायल गर्भवती महिला के गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई। राऊ थाना पुलिस ने गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। दंपती के रिश्तेदार सुनील चव्हाण ने बताया, वे लोग महाराष्ट्र से मोबाइल एसेसरीज बेचने आए हैं। देवास की एक धर्मशाला में रुके हुए हैं।
कार में की तोडफ़ोड़, चालक को पीटा
हादसा एमराल्ड हाइट्स स्कूल के सामने एबी रोड पर हुआ। राहुल रोजाना की तरह शुक्रवार को पत्नी सपना और तीन साल की बेटी सलोनी के साथ सड़क किनारे मोबाइल एसेसरीज बेचने खड़ा था। इस बीच कैफे संचालक आदर्श गुर्जर तेज रफ्तार कार चलाकर आया और टक्कर मार दी। राहुल कार के नीचे फंस गया। आदर्श कार को घसीटता ले गया। रेती मंडी पर लोगों ने कार रुकवाई व उसे निकाला। कार में पीयूष बिरला, पल्लवी, रागिनी, सलोनी और एक अन्य युवक सवार था। घायल दंपती और बच्चे को एमवाय अस्पताल रैफर किया है।
गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज
राऊ थाना प्रभारी राजपाल राठौर ने बताया, आरोपी ने दंपती के साथ ही तीन-चार अन्य लोगों को भी कार से टक्कर मारी, लेकिन कोई रिपोर्ट दर्ज कराने नहीं पहुंचा। वहीं राजेंद्र नगर थाना प्रभारी नीरज बिरथरे ने बताया कि आदर्श भंवरकुआं पर सांवरिया कैफे संचालित करता है। उसने जाम गेट जाने के लिए कार किराए पर ली थी। हादसे के बाद कार में सवार मौके से भाग गया। बाद में पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
Source link
#फररट #स #दडत #आई #कर #सडक #कनर #बठ #दपत #क #रद #गससई #भड #न #पलट #द #कर #कफ #सचलक #गरफतर #Indore #Accident #Car #hits #couple #wife #death #police #fir #registered #hit #run #case
https://www.patrika.com/indore-news/indore-accident-car-hits-couple-wife-death-mp-police-fir-registered-of-hit-and-run-case-19077067
2024-10-19 04:20:05